ETV Bharat / state

अवैध तरीके से गैस रिफीलिंग के दौरान ब्लास्ट, धू-धू कर जली दुकान, देखें VIDEO - पटनासिटी में गैस रिफिलिंग दुकान में विस्फोट

पटना सिटी के एक गैस रिफिलिंग दुकान में जोरदार विस्फोट (Explosion In Patna) हुआ है. विस्फोट होते ही पूरे दुकान में आग फैल गयी. देखते-देखते पूरा दुकान धूं-धू करके जल गया.

पटनासिटी के दुकान में विस्फोट
पटनासिटी के दुकान में विस्फोट
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 10:50 PM IST

पटना: पटना सिटी के अभय द्वार पर एक दुकान में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट (Explosion At Gas Refilling Shop In Patna) हुआ है. दुकान में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग किया जाता था. दुकान में विस्फोट होने की वजह से आग लग गयी. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग पूरी तरह से फैल गयी. देखते-देखते पूरा दुकान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की माने तो उक्त दुकान में पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री भी की जाती थी. घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गयी है.

अपडेट जारी है....

पटनासिटी के दुकान में विस्फोट

पटना: पटना सिटी के अभय द्वार पर एक दुकान में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट (Explosion At Gas Refilling Shop In Patna) हुआ है. दुकान में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग किया जाता था. दुकान में विस्फोट होने की वजह से आग लग गयी. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते आग पूरी तरह से फैल गयी. देखते-देखते पूरा दुकान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की माने तो उक्त दुकान में पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री भी की जाती थी. घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गयी है.

अपडेट जारी है....

पटनासिटी के दुकान में विस्फोट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.