पटना: इन दिनों बिहार में तस्वीरों पर जमकर सियासत हो रही है. पहले पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्री तेजप्रताप यादव की विभागीय बैठक में उनके जीजाजी शैलेश कुमार की तस्वीर, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की समीक्षा में उनके सलाहकार संजय यादव की तस्वीर सामने आई. जिस पर बीजेपी जैसे ही हमलावर हुई कि आरजेडी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शास्वत (Ashwini Choubey son Arjit Shaswat) की तस्वीर पोस्ट कर पलटवार कर दिया. अब इस मामले में अर्जित ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में अंतर समझ में नहीं आता है, तभी मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: तेजप्रताप की विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के दामाद, BJP ने लालू परिवार पर कसा तंज
वायरल फोटो पर अर्जित शास्वत की सफाई: अर्जित ने अपने बयान में कहा कि आरजेडी जिस तरह से मेरी तस्वीर को साझा कर बिहारवासियों के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहा है, वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि सिंगापुर में एयर कंडीशनर में बैठकर रोहिणी आचार्या मेरे विषय में अपने अनर्गल पोस्ट के माध्यम से अपने अज्ञान का परिचय दे रही हैं. चूंकि उन्हे सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में अंतर समझ नहीं आता है. अगर उन्हें बिहार की सेवा करनी होती तो बिहार आकर गरीबों के लिए काम करतीं, लेकिन वो भी अपने नौवीं फेल भाइयों की तरह ही अज्ञान का परिचय दे रही हैं.
'नौवीं फेल भाई की तरह रोहिणी भी अज्ञानी': अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शास्वत ने आगे कहा कि राष्ट्रीय जनता दल परमज्ञानियों की पार्टी है. इतनी ज्ञानी पार्टी है कि इनके नेता 10वीं भी पास नहीं कर पाए. इस दल को सरकारी व निजी कार्यक्रम में अंतर ही समझ नहीं आता है. सरकारी मीटिंग में जब जीजाजी और तथाकथित सलाहकार की बैठकों की खबर जनता के सामने आई तो जिस तरह से मेरे एक निजी कार्यक्रम की फोटो को अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर लगाकर राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने जनता को गुमराह करने की कोशिश की यह शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि अगर एक भी सरकारी कार्यक्रम में मैं शामिल रहा होऊंगा या किसी भी प्रोटोकॉल का मैंने हनन किया होगा तो आप मुझे कह सकते हैं.
"शायद उनको मालूम नहीं कि सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम में क्या अंतर होता है.एक गैर सरकारी कार्यक्रम की फोटो को लगाकर ये बताने की कोशिश की जा रही है कि यह सरकारी कार्यक्रम है. अगर एक भी सरकारी कार्यक्रम में मैं शामिल रहा होऊंगा या किसी भी प्रोटोकॉल का मैंने हनन किया होगा तो आप मुझे कह सकते हैं. अन्यथा राष्ट्रीय जनता दल अपने पूरे खेमे के साथ और रोहिणी आचार्य माफी मांगे बिहार की जनता से"- अर्जित शास्वत, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे
दरअसल, शुक्रवार को तस्वीर शेयर करते हुए लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने लिखा था- "संस्कारी बेटा तो पीएचडी किया है. दंगाई में तो मंत्री पिता मीटिंग में भला क्यों ना ले जाए… भाजपा और गोदी मीडिया को संस्कारी दंगा पसंद है." इसी फोटो को लेकर अर्जित शाश्वत चौबे ने बयान जारी कर ना सिर्फ सफाई दी है बल्कि आरजेडी और रोहिणी आचार्या पर हमला भी किया है.
ये भी पढ़ें: 'नीतीश ने दिया है धोखा, जनता के श्राप से विलीन हो जाएंगे' - अश्विनी चौबे