रोहतास: कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. कानून की गिरफ्त से बचना आसान नहीं होता. चाहे कोई भी सख्स कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो. दरअसल सासाराम नगर परिषद (City Council) की कार्यपालक पदाधिकारी (Executive Officer) रह चुकीं कुमारी हिमानी (Kumari Himani) को सासाराम पुलिस (Sasaram Police) ने गिरफ्तार किया है. उन्हें गया जिले के शेरघाटी से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर 62 लाख रुपए के गबन का आरोप है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में आधे में लटक गया कोविड वैक्सीनेशन का महाभियान, 54 फीसदी हुआ टीकाकरण
पुलिस के मुताबिक सासाराम नगर थाना की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर सासाराम लाया. बता दें कि कुमारी हिमानी वर्तमान में बोधगया में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर पोस्टेड हैं. उन पर सासाराम नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रहते हुए कुल 7 योजनाओं में 62 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप है.
'सासाराम के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने कुमारी हिमानी को गया जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी. तब जाकर सफलता मिली है.' -आशीष भारती, एसपी, रोहतास
बता दें कि इस गबन मामले में पहले ही सासाराम नगर परिषद के मुख्य पार्षद कंचन देवी जेल में हैं. वहीं अभी भी मामले में अभियंता की गिरफ्तारी बाकी है. इन पर नगर थाना में कुल 2 मामले दर्ज हैं. एसपी ने यह भी बताया कि बांकी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये मामला 2 साल पहले का है. दरअसल, बोधगया व शेरघाटी प्रभार नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी को मंगलवार को सासाराम नगर थाने से आई पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. कार्यपालक पदाधिकारी की गिरफ्तारी शेरघाटी ब्लॉक परिसर स्थित बीडीओ के आवास से हुई. शेरघाटी के बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी के पति हैं.
ये भी पढ़ें- गया में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI समेत पांच घायल
नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी की गिरफ्तारी से कर्मचारी से लेकर सिपाही तक अचंभित हैं. बता दें कि, सासाराम नगर परिषद से कुमारी हिमानी पर शहर के वार्ड 11 और 24 में बिना कार्य कराए, आठ योजना से साठ लाख रुपये की निकासी करने के दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज किये गये थे.
डस्टबीन क्रय सहित अन्य कई मामले की जांच अभी जारी है. इस मामले में मुख्य पार्षद कंचन देवी को ढ़ाई माह पहले ही गिरफ्तार किया गया था, जो अभी जेल में हैं. जबकि, कनीय अभियंता महंथ पांडेय और अरूण कुमार अभी भी फरार चल रहे हैं. मुख्य पार्षद की गिरफ्तारी के बाद कार्यपालक पदाधिकारी और कनीय अभियंता की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट भी जारी किया गया था. जिसको लेकर रोहतास पुलिस नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह के नेतृत्व में सासाराम पुलिस ने कुमारी हिमानी की गिरफ्तारी शेरघाटी से की.
ये भी पढ़ें- झाड़ू से टच होते ही बौखला गया जहरीला सांप, किशोरी को दौड़ाकर काटा, हो गई मौत
ये भी पढ़ें- 'काल' का कुआं और कछुआ कनेक्शन..! मरने वालों की चीख भी 'हलक' में अटकी