पटना: पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए एक्सक्यूटिव लाउंज एवं फ़ूड कोर्ट की शुरुआत की गई है. जहां यात्रियों के लिए वीआईपी सोफा, कैफेटेरिया और शौचालय की व्यवस्था की गई है. इस लाउंज में रिफ्रेश होने के साथ ही चाय-नास्ता और खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही साथ इस लाउंज में दवाई की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें- VIDEO : बिना टिकट ट्रेन से कर रहा था यात्रा, TTE ने फाईन ने मांगा तो कर दी पिटाई
यात्रियों को खर्च करने होंगे इतने रुपए: वीआइपी लाउंज में बैठने के लिए यात्रियों को 1 घंटे के लिए 35 रुपये खर्च करने होगें. वहीं कैबिन लेकर सोने के लिए यात्रियों को 150 रुपये खर्च करने होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर सभी रेल यात्रियों के लिए नि:शुल्क सेवा की व्यवस्था की गई है. लाउंज प्रतिदिन 24 घंटे खुला रहेगा और 24 घंटे खाने की व्यवस्था रहेगी.
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा: एक्सक्यूटिव लाउंज में रेल यात्रियों को पीने का पानी, चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स, जूस एवं लाइट स्नैक्स, वाई-फाई, और टीवी के साथ पेपर और मैगजीन की सुविधा दी जा रही है. वहीं बच्चों के लिए वीडियो गेम और अन्य फन गेम की सुविधा होगी. यहां जूते चमकाने की भी व्यवस्था रहेगी. कुछ काम करना हो तो उसके लिए बिजनेस सेंटर की भी व्यवस्था की गई है. लाउंज में नहाने के लिए अलग से शुल्क देना पड़ेगा. शुल्क देने पर तौलिया, शैंपू-साबुन दी जाएगी. वहीं खाने की थाली की शुरूआत 150 रुपये से होगी.
"ट्रेन की लंबी यात्रा से उतरने के बाद यात्री कहीं जाने से पहले किसी अच्छी जगह स्नान करके बढ़िया खाना खाना चाहते हैं. दूसरे शहर से आया कोई यात्री अपना काम खत्म कर ट्रेन में चढ़ने से पहले बाथ लेना चाहता है. ऐसे यात्रियों के लिए एग्जीक्यूटिव लाउंज में यह सब सुविधा है'.- आरके सिंह, एक्सक्यूटिव संचालनकर्ता
ये भी पढ़ें- 'अग्निपथ आंदोलन' के बाद ट्रेनों पर बढ़ा दवाब, पटना जंक्शन पर तत्काल टिकट के लिए मारा-मारी