पटना: चुनाव आयोग ने चिराग गुट (Chirag Paswan) और पारस गुट (Pashupati Kumar Paras) को पार्टी का अलग नाम और अलग-अलग सिंबल देकर कयासों पर विराम लगा दिया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए साफ-साफ कहा कि उनकी पार्टी NDA के समर्थन में कोई उम्मीदवार नहीं उतार रही है. उन्होंने दावा किया कि बिहार विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों पर NDA की जीत होगी. चुनाव आयोग ने उनकी 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' के लिए 'सिलाई मशीन' का सिंबल दिया है.
ये भी पढ़ें- EC ने चिराग को दिया 'हेलीकॉप्टर', 'सिलाई मशीन' से काम चलाएंगे पारस
पशुपति पारस ने ईटीवी भारत के माध्यम से निर्वाचन आयोग को धन्यवाद दिया. उन्होंने आगे बताया कि चुनाव आयोग की ओर से पार्टी के नामकरण के लिए तीन मांगे गए थे. 'राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी' के नाम पर चुनाव आयोग ने सहमति दे दी है, जिसका सिंबल सिलाई मशीन है.
'मैं एनडीए का हिस्सा हूं, मेरा जेडीयू के प्रत्याशी को समर्थन है. चिराग पासवान उपचुनाव में प्रत्याशी उतराने की सोच रहे हैं. मैं चुनाव आयोग के फैसले से संतुष्ट हूं. उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी ही जीतेंगे'- पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री
बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव (कुशेश्वरस्थान और तारापुर) में एनडीए प्रत्याशी की जीत तय इस बात का दावा भी पशुपति पारस ने किया. पशुपति पारस से जब राजद और कांग्रेस के बीच प्रत्याशी उतारने को लेकर जो विवाद हुआ उसके सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि- 'ये बिहार के विपक्ष के लिहाज से ठीक नहीं है.'
पशुपति पारस ने ये भी कहा कि कांग्रेस और राजद के बीच सीट बंटवारे पर घमासान है, क्योंकि कुशेश्वरस्थान में तो पहले से ही कांग्रेस का स्वाभाविक दावा था. वहां से अशोक राम और उनके पिता कई साल से चुनाव लड़ते आ रहे थे. राजद ने अपना उम्मीदवार उतार दिया. जिसकी वजह से दोनों दलों के बीच विवाद बढ़ता दिख रहा है.
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दावा किया है कि चाहे राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के बीच कोई विवाद हो या ना हो, और उम्मीदवार कोई भी हो दोनों सीटों पर जीत एनडीए प्रत्याशियों की तय है.
गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और उसके चुनाव चिह्न 'बंगला' पर चिराग और पारस गुट दोनों ने दावा किया था. इन दावों के बाद चुनाव आयोग ने एक अंतरिम आदेश में पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. दोनों गुटों को आयोग ने 4 अक्टूबर यानी मंगलवार 1 बजे तक अपने अपने गुट के लिए नया नाम और सिंबल का तीन विकल्प देने का आदेश दिया था.
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में चाचा-भतीजे के बीच चली लड़ाई का असर पार्टी पर पड़ा है. चुनाव आयोग ने चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच जारी लड़ाई को देखते हुए पार्टी चुनाव चिन्ह को ही अंतिम फैसला आने तक फ्रीज कर दिया था. वहीं बिहार विधानसभा की 2 सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर के लिए होने वाले उपचुनाव में चिराग पासवान अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से जेडीयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ( Rajeev Kumar Singh ) ने मंगलवार को तारापुर सीट ( Tarapur Assembly ) के लिए नामांकन किया है. इस मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और बांका सांसद गिरधारी यादव समेत अन्य नेता मौजूद रहे. वहीं, अमन हजारी ने कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan Assembly) विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया. बता दें कि बिहार विधानसभा की दो सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव हैं. 2 नवंबर को मतगणना होगी. इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक चलेगी.