ETV Bharat / state

आफत की बारिश: शहर के कोने-कोने में घुसा पानी, घर में कैद हुए लोग - water logging in patna

पटना में हो रही भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. सरकार हालात पर पैनी नजर रख रही है. सीएम नीतीश खुद मॉनिटरिंग में लगे हैं.

शहर के हर कोने में घुसा पानी
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 5:32 PM IST

पटना: तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने राजधानी के लोगों को बेहाल कर दिया है. पटना बुरी तरह से डूब चुका है. लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. तेज बारिश के कारण सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं. आलम यह है कि जिन सड़कों पर वाहन चलने चाहिए वहां लोग नाव की सवारी करने को विवश हैं.

patna
सड़कों पर जलजमाव

बाढ़ जैसे हालात
वहीं, इंद्र भगवान के इस प्रकोप ने सरकार और पटना नगर निगम के वादों की पोल खोल कर रख दी है. शहर के नाले अब सड़कों पर बह रहे हैं. चाहे वह बोरिंग रोड हो, राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, अशोक नगर, सभी इलाकों में स्थिति भयावह बनी हुई है.

पटना से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

NMCH झील में तब्दील
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एनएमसीएच झील में तब्दील हो गया है. मेडिसिन विभाग, इमरजेंसी, गायनी और शिशु रोग विभाग में पानी भरा है. इस वजह से ना सिर्फ अस्पताल में भर्ती मरीज बल्कि उनके परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

patna
NMCH झील में तब्दील

सबसे ऊंची सड़क भी डूबी
लोगों का कहना है कि सरकार का दावा था कि सम्प हॉउस चलाकर पानी निकाला जाएगा. लेकिन सरकार के ये दावे अब गायब होते दिख रहा है. जहां बेली रोड और अशोक राजपथ में जलजमाव होना मुश्किल था. अब वहां भी सड़कों पर पानी भरने लगा है. वहीं बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार अब आपाकालीन बैठक कर रहे हैं.

परिवहन व्यवस्था ठप
पटना में हो रही भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. सरकार हालात पर पैनी नजर रखे हुए है. सीएम नीतीश खुद ही मॉनिटरिंग में लगे हैं. लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने रविवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.

पटना: तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने राजधानी के लोगों को बेहाल कर दिया है. पटना बुरी तरह से डूब चुका है. लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. तेज बारिश के कारण सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं. आलम यह है कि जिन सड़कों पर वाहन चलने चाहिए वहां लोग नाव की सवारी करने को विवश हैं.

patna
सड़कों पर जलजमाव

बाढ़ जैसे हालात
वहीं, इंद्र भगवान के इस प्रकोप ने सरकार और पटना नगर निगम के वादों की पोल खोल कर रख दी है. शहर के नाले अब सड़कों पर बह रहे हैं. चाहे वह बोरिंग रोड हो, राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, पाटलिपुत्र कॉलोनी, राजीवनगर, गर्दनीबाग, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, अशोक नगर, सभी इलाकों में स्थिति भयावह बनी हुई है.

पटना से ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

NMCH झील में तब्दील
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एनएमसीएच झील में तब्दील हो गया है. मेडिसिन विभाग, इमरजेंसी, गायनी और शिशु रोग विभाग में पानी भरा है. इस वजह से ना सिर्फ अस्पताल में भर्ती मरीज बल्कि उनके परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

patna
NMCH झील में तब्दील

सबसे ऊंची सड़क भी डूबी
लोगों का कहना है कि सरकार का दावा था कि सम्प हॉउस चलाकर पानी निकाला जाएगा. लेकिन सरकार के ये दावे अब गायब होते दिख रहा है. जहां बेली रोड और अशोक राजपथ में जलजमाव होना मुश्किल था. अब वहां भी सड़कों पर पानी भरने लगा है. वहीं बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार अब आपाकालीन बैठक कर रहे हैं.

परिवहन व्यवस्था ठप
पटना में हो रही भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. सरकार हालात पर पैनी नजर रखे हुए है. सीएम नीतीश खुद ही मॉनिटरिंग में लगे हैं. लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. मौसम विभाग ने रविवार तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है.

Intro:इंद्र भगवान का कहर इस तरह जारी है कि पूरी राजधानी पानी पानी हो गई।लेकिन इंद्र भगवान की कहर ने सरकार और पटना नगर निगम की पोल खोल कर पूरी तरह से रख दी है सरकार और नगर निगम का दावा की वरसात से निपटने के लिये सभी सम्फाउस और बड़े बड़े नहरों एवम नालों की उड़ाही कर दी गई है लेकिन सच्चाई सभी के सामने नजर आ रही है कि दो दिन की लगातार वारिस ने पूरा पटना को डुबो दिया है ईटीवी भारत ने पटना सिटी के कई सड़को को जल में विलीन होते दिखाया है।


Body:पानी पानी से पूरा पटना जलमग्न हो गया है एक तरफ दुर्गा पूजा की तैयारी दूसरी तरफ इंद्र भगवान की कहर से राजधानी वासी परेसान हो गये है कल से सभी घरों में नवरात्र की पूजा शुरू है वही दूसरी तरफ बरसात और नाली की बदबूदार पानी पूजा के रंग में भंग कर रही है।


Conclusion:स्टोरी:-पानी पानी हुई जिंदगानी।
रिपोर्ट:-पटना सिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-29-09-019.
एंकर:-पटना सिटी,लगातार वारिस ने पटना नगर निगम और सरकार के खोखले दावे को पस्त कर दिया है।कल तक पटना नगर निगम और सरकार दोनों वरसात से निपटने के लिये सरकार तैयार है पूरी वेवस्था कर ली है राजधानी में जितने भी सम्प हाउस,बड़ेबड़े नाले,नहरी,एवम चेम्बरो की उड़ाई कर ली गई है किसी भी तरह की वारिस से निपटने के लिए सरकार और निगम प्रसाशन तैयार है लेकिन दो दिन की वारिस ने सरकार को हिला कर वेचैन कर दिया कि सरकार के हाथ-पैर फूलने लगे है हर सड़क नहर में तब्दील हो गया है कब किस समय किसका जान चला जाय यह कहना बहुत मुश्किल होगा लेकिन यह दो दिन की बारिश ने सबको हिला कर रख दिया है।कई बड़ी बड़ी गाड़िया,कई एम्बुलेंस,कई दो पहिया गाड़ी अभी भी पानी के ऊपर तैर रही है यानी खराब हो गई,इस भयंकर बरसात ने सबको जीना मुहाल कर दिया है एक तरफ सरकार ने सुखार की घोषणा कर रही थी बही इंद्र भगवान की कहर ने पूरी राजधानी में दहाड की स्तिथि उतपन्न कर दिया है देखिये एक रिपोर्ट।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.