पटना : लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन ने 13 मई को एक आदेश दिया, जिसके तहत सभी होम डिलीवरी करने वाले रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति दी गई. इसके चलते लोग तो रेस्टोरेंट नहीं आएंगे. लेकिन ऑनलाइन ऑर्डर करके खाना घर मंगा सकते हैं.
पहले जो रियायत मिली थी. उसमें कई गाइडलाइन थी. कई दुकानों को सप्ताह में 3 दिन खोलने की इजाजत मिली. लेकिन रेस्टोरेंट्स को प्रतिदिन खोलने की इजाजत दी गई है. इस बाबत ईटीवी भारत की टीम पड़ताल के लिए पटना के कुछ रेस्टोरेंट्स पहुंची. हम यह जानना चाहते थे कि होम डिलीवरी के दौरान क्या कुछ सावधानियां बरती जा रही हैं. लेकिन पटना के सभी रोस्टोरेंट्स के बाहर ताला लटका हुआ मिला.
नहीं मिला पास, कैसे खोलें रेस्टोरेंट
जब हमने यह जानने की कोशिश की कि आखिर क्या कारण है कि आदेश मिलने के बावजूद तमाम रेस्टोरेंट बंद हैं. तो मोती महल रेस्टोरेंट के मालिक अभिषेक ने बताया कि उन्हें रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत तो मिल गई है. लेकिन पास नहीं मिला है, जिसके कारण हम रेस्टोरेंट नहीं खोल पा रहे हैं. हमने आवेदन दिया था, जिसके बाद फूड इंस्पेक्टर विजिट के लिए आए थे. अब वह अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे उसके बाद पास मिलते ही हमारा रेस्टोरेंट खुलेगा.
जारी गाइडलाइन का फॉलो करेंगे- रेस्टोरेंट मालिक
अभिषेक ने बताया कि जो गाइडलाइन है, उसके तहत सभी इंतजाम उन्होंने कर लिए हैं. थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ डिलीवरी ब्वॉय को ग्लब्स और सैनिटाइजर का प्रयोग आदि इनमें शामिल हैं. वहीं, यो चाइना रेस्टोरेंट के मैनेजर विवेक कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से जो आदेश आया था उसके मुताबिक हमें परमिट लेना जरूरी है, जिसके लिए हमने आवेदन दिया था. उसके बाद वेरिफिकेशन टीम आएगी. वह सभी जांच करेंगे. उसके बाद पास मिलेंगे और हम अपने रेस्टोरेंट्स खोल पाएंगे.
नहीं हुआ इंस्पेक्शन
कुल मिलाकर रेस्टोरेंट खोलने के आदेश दिये जाने के बाद इंस्पेक्शन नहीं हुआ. इस कारण, जो कारीगर आ रहे थे वह वापस चले गए क्योंकि जब तक परमिट नहीं मिलेगा कार्य नहीं हो पाएगा. अनुमति मिले 2 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन अब तक रेस्टोरेंट्स नहीं खुले. मिली जानकारी के अनुसार पटना जिलाधिकारी ने इसको लेकर के विशेष कमेटी बनाई है, जिन रेस्टोरेंट का आवेदन आएगा उनके रेस्टोरेंट्स जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें रेस्टोरेंट खोलने की परमिशन दी जाएगी.