आज बिहार विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही
आज 11 बजे से बिहार विधानसभा और 12 बजे से विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होगी. जानकारी के अनुसार 16 मार्च तक बजट पर चर्चा और मतदान होगा.
प्रवेशोत्सव और विशेष नामांकन अभियान
बिहार के 80 हजार प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव एवं विशेष नामांकन अभियान का आगाज हो गया. इसके तहत 20 मार्च तक 80 हजार स्कूलों में सभी का दाखिला किया जाना है. लक्ष्य यह है कि उक अप्रैल से सभी बच्चे स्कूल में रहें. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
किसान महापंचायत का आयोजन
09 मार्च को भारतीय किसान संगठन समन्वय समिति और संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त के तत्वावधान में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. वहीं, संगठन की ओर से संवाददाता सम्मेलन का भी आयोजन होगा.
आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक
9 मार्च को आरजेडी के राज्य कार्यालय परिसर में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और जिला के प्रधान महासचिवों की बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. मो. खालिद की अध्यक्षता में होगी. बैठक में मुख्य अतिथि राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी और विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह होंगे.
तीन परीक्षा केन्द्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा
09 मार्च को पहली शिफ्ट में सीवान के महाराजगंज अनुमंडल के अंतर्गत केवल तीन परीक्षा केन्द्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बिहार में टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी
देश सहित बिहार में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर जारी है. 60 वर्ष या उससे अधिक या 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के वैसे पुरूष-महिला जो co-morbidities से ग्रसित हैं. उनका टीकाकरण किया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
बिहार में आंधी-पानी आने की अधिक संभावना
बिहार के कुछ जिलों में आंधी-पानी के साथ बादल के गरजने का अनुमान जारी किया गया है. इधर दक्षिणी और मध्य बिहार में अभी से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा बह रही है. इसलिए, रात में कम गर्मी महसूस की जा रही है. पूरे प्रदेश में दिन का तापमान करीब दो से तीन डिग्री अधिक है. आइएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जुमई में बरसात के साथ आंधी-पानी आने की अधिक संभावना है.
आज से पहले की तरह चलेगी लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया. कोविड-19 के चलते राज्यसभा और लोकसभा की बैठक अभी अलग-अलग चल रही है. अब मंगलवार से दोनों सदनों की बैठक को कोविड पूर्व तरीके से 11 बजे से सामान्य तरह से चलाने का निर्णय किया गया है.
पीएम मोदी करेंगे मैत्री सेतु का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत और बांग्लादेश के बीच 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान त्रिपुरा में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 8 चरण में करवाए जाने के खिलाफ एक जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के साथ 4 और राज्यों में चुनाव होने हैं, लेकिन उनमें मतदान का कार्यक्रम इतना विस्तृत नहीं रखा गया है.