तेजस्वी आज ममता बनर्जी से कर सकते हैं मुलाकात
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव असम दौरे के बाद पं. बंगाल पहुंच चुके हैं. आज शाम तेजस्वी पं.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात कर सकते हैं.
मुख्य सचिव के तौर पर दीपक कुमार का आज आखिरी दिन
बिहार सरकार के वर्तमान मुख्य सचिव दीपक कुमार का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे सीएम नीतीश कुमार के सलाहकार बनाए जा सकते हैं.
अरुण कुमार सिंह बनाए जा सकते हैं मुख्य सचिव
दीपक कुमार के कार्य मुक्त होने के बाद अरुण कुमार सिंह आज बिहार सरकार के मुख्य सचिव बनाए जा सकते हैं. वर्तमान में वे विकास आयुक्त के पद पर नियुक्त हैं.
महती कार्यकर्ताओं की बैठक आज
लव कुश एकता मंच के तत्वाधान में एक राज्यस्तरीय विस्तारित महती कार्यकर्ता बैठक आयोजित की गई है. पटना के गर्दनीबाग में बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित होगी.
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई के तत्वाधान में आज बिहार पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तरीय चर्चा का आयोजन किया गया है. इस बिहार पंचायत चुनाव जिला स्तरीय चर्चा के मुख्य अतिथि बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होंगे. यह बैठक दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला आयोजित
भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव आयोग सेल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है. जिसमें संगठन महामंत्री नागेन्द्र जी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, खनन और भूतत्व मंत्री जनक राम, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर और विधायक नन्द किशोर यादव और अरुण सिन्हा मौजूद रहेंगे. यह आयोजन प्रदेश कार्यालय में सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
सीपीआई माले विधायक दल की प्रेस कांफ्रेंस
अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव धीरेन्द्र झा, पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास आज पटना स्थित भाकपा-माले विधायक दल कार्यालय छज्जूबाग में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
आज से फिट बिहार साइकिलोथॉन की शुरुआत
आज से बिहार में साइकिलिंग को बढ़ाना देने के लिए ‘फिट बिहार साइकिलोथॉन’ का आयोजन हज भवन से शेखपुरा मोड़, इनकम टैक्स गोलंबर, सात मूर्ति, हज भवन (25 किलोमीटर) तक सुबह 8 बजे से किया जायेगा.
इंटर परीक्षा की कॉपी की जांच आज से शुरू
बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी है. इंटर मूल्यांकन का काम 28 फरवरी से 8 मार्च और मैट्रिक मूल्यांकन 5 से 17 मार्च तक चलेगा. यह जानकारी बोर्ड द्वारा सभी मूल्यांकन केंद्रों को दे दी गई है. हर जिले में उत्तर पुस्तिका की संख्या के अनुसार मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है.
पटना में शिक्षकों के लिए लगेगा वर्कशॉप
क्लास में हर 10वां बच्चा मानसिक तनाव से गुजर रहा है. इसके लिए बिहार के सभी जिलों में सरकारी और निजी स्कूल के शिक्षकों के लिए वर्कशाप आयोजित करने का आदेश जारी किया गया है. पटना में आज यानी 28 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी.