आज होगा बजट पर वाद-विवाद
सोमवार को नीतीश मंत्रिमंडल ने कुल बजट 2 लाख 18 हजार 302 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. आज इस बजट पर चर्चा- परिचर्चा शुरु होगी. इस दौरान विपक्ष और सत्ता विधानसभा में शामिल होगा.
पूर्णिया में आज होगा किसान सत्याग्रह
पूर्णिया में आज किसान सत्याग्रह आंदोलन चलाया जाएगा. इस आंदोलन में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे. वहीं, कृषि कानून और महंगाई को लेकर जमकर प्रदर्शन करेंगे.
23 को दिखेगी दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय की ऐतिहासिक झलक
दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय का 96 वां स्थापना दिवस 23 फरवरी को कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. एक दिवसीय कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. कॉलेज के इतिहास एवं इसके भविष्य को लेकर चर्चाएं होंगी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.
आज झंडोत्तोलन कर एसपी करेंगे पुलिस सप्ताह का शुभारंभ
सुपौल में पुलिस सप्ताह के कार्यक्रम मनाया जाएगा. वहीं एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को पुलिस कार्यालय में चित्रकला तथा हलीम चौक, मदरसा में अध्ययन रत छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे.
नेता सहजानंद सरस्वती के नाम पर भाकपा माले करेंगी किसान दिवस मनाने का निर्णय
किसान आंदोलन के नेता सहजानंद सरस्वती के जन्म दिवस 23 फरवरी को भाकपा-माले ने किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है. वहीं, कॉरपोरेट कब्जे से खेती-किसानी को बचाने के लिए सभी जिलों में कन्वेंशन होगा.
फिर से बदल रहा मौसम का मिजाज, जाने बिहार का हाल
प्रत्येक दिन देश का मौसम बदलता जा रहा है. वहीं बिहार में अब गर्मी बढ़ने के बाद एक बार फिर से सर्दी का कहर लौट रहा है. रिपोर्ट की मानें तो 25 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) एक्टिव रह सकता है. जिसके चलते बारिश की आशंका बनी हुई है. इसके चपेट में बिहार भी आ सकता है.
पटना के तारामंडल आज से दर्शकों के लिए खुलेगा
तारामंडल में शो देखने की दर्शकों की इच्छा जल्द पूरी होने वाली है. कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से बंद चल रहे तारामंडल को 23 फरवरी यानी मंगलवार से आम दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा. दर्शक फिर से तारामंडल में शो का आनंद ले सकेंगे.खोलने से पहले इसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है. लोगों को प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटाइज किया जाएगा.
आज होंगे द्वितीय भारतीय भाषा विषय का परीक्षा
23 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा और अंतिम दिन 24 फरवरी को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. ऐच्छिक विषयों में उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी एवं अरबी की परीक्षा प्रथम पाली में प्रात: 9.30 से दोपहर 12.45 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 1.45 से संध्या पांच बजे तक होगी. वहीं ऐच्छिक विषय गृहविज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललितकला की प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.15 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1.45 से 4.30 बजे तक होगी.
आज से होगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन
बिहार के नवगठित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन कराने के लिए अब किसी इंट्रेंस टेस्ट को पास करने की अनिवार्यता नहीं रह गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह विशेष व्यवस्था पीजी नियमित व व्यावसायिक कोर्स एवं स्नातक व्यावसायिक कोर्स में नामांकन के लिए की है. इन पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए अब एंट्रेंस टेस्ट में फेल-पास की बाध्यता खत्म हो गई है. छात्र 23 फरवरी से 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
आज सीए, जनरल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन अंतिम दिन
अगर आप बिहार में रहते हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी हो सकती है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर, बिहार ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इसके तहत रेलवे सीए जनरल असिस्टेंट, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंस्ट्रक्टर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी, 2021 तक है.