राजभवन में कुलसचिवों की बैठक
राजभवन में आज दिसंबर को पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, पाटलीपुत्रा विश्वविद्यालय, नालंदा खुला विश्वविद्यालय और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिवों की बैठक होगी.
नगर निगम के सफाई कर्मियों का हड़ताल
बिहार में पटना नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मियों के बीच मांगों को लेकर विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. नगर निगम के सफाई कर्मी आज हड़ताल करेंगे.
बिहार के विधायक नितिन नवीन का छत्तीसगढ़ दौरा
सोमवार से भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी और बिहार के विधायक व प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नवीन का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे.
मानहानि के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से दायर आपराधिक मानहानि के मामले में ट्रायल कोर्ट की ओर से जारी समन के खिलाफ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकता है.
आगरा शहर में मेट्रो रेल के काम की करेंगे शुरुआत
पीएम मोदी 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो रेल परियोजना (APRP) के पहले फेज के निर्माण कार्य का डिजिटल तरीके से शुरुआत करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से आज जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है. सरकार के तरफ से जानकारी के अनुसार आगरा में मेट्रो का परिचालन 2022 से शुरू हो जाएगा.
किसान आंदोलन के समर्थन में पदयात्रा
केंद्र सरकार द्वारा बनाए नए कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 11 दिनों से सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे है. तो वहीं, किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच हुई कई दौर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद सरकार थोड़ी नरम पड़ती दिखाई दे रही है. इस बीच खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव आज से पदयात्रा करेंगे.
आज राजस्थान के किसान दिल्ली कूच करेंगे
किसान आंदोलन को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ दिल्ली कूच का ऐलान किया है. वहीं, 8 दिसंबर को किसानों ने देश भर में बंद का ऐलान किया है.
आज से कोलकाता में मेट्रो का परिचालन बढ़ा
आज से कोलकाता मेट्रो में रोज सफर करने वालों को रेल मंत्री ने खुशखबरी दी है. पीयूष गोयल ने इस बाबत ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 7 दिसंबर से कोलकाता में रोजना मेट्रो 190 फेरों को बढ़ाकर 204 कर जाएगा.
चौथे चरण की वोटिंग आज
जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव के चौथे चरण की 34 सीटों पर आज मतदान होगा।. जम्मू संभाग और कश्मीर में 17-17 सीटों पर कुल 249 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रदेश चुनाव आयोग ने सुरक्षा व चुनाव प्रबंधन संबंधी तैयारियां पूरी कर ली हैं. कश्मीर संभाग के सभी मतदान केंद्र अति संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं.
95 करोड़ के प्रोजेक्ट का लोकार्पण
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला से वर्चुअल माध्यम से पांवटा साहिब में 95 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट लोकार्पित करेंगे. इसके अलावा सचिवालय में कोरोना से निपटने के लिए विभागों से बैठकें होंगी.