1. पंचतत्व में विलीन होगा रामविलास का पार्थिव शरीर
आज केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा. पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें आखिरी विदाई दी जाएगी. रामविलास पासवान का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया था. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर पटना लाया गया.
2. VIP करेगी अपने उम्मादवारों के नामों की घोषणा
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी आज अपने 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे. उन्होंने एक प्रत्याशी की घोषणा पहले ही कर दी थी. पार्टी ने एनडीए के साथ गठबंधन किया है. उसे बीजेपी कोटे से 11 सीटें मिली है.
3. CBSE 12वीं कंपार्टमेंट के परिणाम आज होंगे जारी
सीबीएसई बोर्ड की ओर से बारहवीं पूरक परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर 10 अक्टूबर, 2020 को जारी किए जाएंगे. परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध होंगे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा ने कक्षा 12 की कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का आयोजन 22 से 29 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी.
4. दूसरे चरण के नामांकन का दूसरा दिन
आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए हो रहे नामांकन का दूसरा दिन है. इस चरण में 94 सीटों पर चुनाव होगा. इसके लिए प्रत्याशी 16 अक्टूबर तक पर्चा दाखिल कर सकते हैं. वहीं, नामांकन वापस लेने का अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है. चुनाव 3 नवंबर को होगा.
5. मतदाता जागरुकता अभियान
समस्तीपुर और बांका में आज प्रखंड स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
6. आज मनाया जाएगा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है. दुनिया भर के मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से इस दिन को मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 1992 में संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव रिचर्ड हंटर और वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर मनाया गया था.
7. BJP का चुनावी जनसंपर्क अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी. अभियान के तहत बीजेपी नेता अलग-अलग विधानसभा के लोगों को संबोधित करते हैं. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी.
8. आज के मौसक का हाल
मौसम विभाग के अनुसार बिहार, आज झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, दिल्ली और एनसीआर में मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है. यहां अगले कुछ दिनों में ठंड दस्तक दे सकती है.
9. आईपीएल में दो मुकाबले
आईपीएल-13 में आज दो मुकाबले हैं. पहला मैच किंग्स एलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, शाम के मुकाबले में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स, विराट की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी.
10. बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का जन्मदिन
आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रेखा का 66वां जन्मदिन है. उनका जन्म 1954 को हुआ था. रेखा को सुपरहिट फिल्म 'उमराव जान' के लिए नेशनल अवॉड मिल चुका है.