सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 17 वां दिन है. ड्रग्स मामले में आज रिया चक्रवती से पूछताछ हो सकती है. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद और कैजान इब्राहिम को मेडिकल के बाद किला कोर्ट में पेश किया. इन सभी को ड्रग्स मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने शोविक और सैमुअल को 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर भेज दिया है.
बिहार में बढ़ सकता है लॉकडाउन !
बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया था. इसका आज आखिरी दिन है. बिहार कैबिनेट आज लॉकडाउन पर नई गाइडलाइन जारी कर सकता है.
बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.
पटना में आज सघन मास्क चेकिंग अभियान
राजधानी के सड़कों पर आज सघन मास्क चेकिंग अभियान का तीसरा दिन है. मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए पटना जिला प्रशासन पटना प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर अभियान की शुरुआत की गई है.
सीवान और गोपालगंज में जन संपर्क करेंगे नित्यानंद
बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय सीवान और गोपालगंज में संपर्क अभियान चलाएंगे. वह 6 सितंबर को सीवान जिले के विभिन्न पंचायत में जाएंगे और लोगों से मिलेंगे. सात सितंबर को एसएसबी रीजनल हेडक्वार्टर पटना में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
आज जेडीयू की वर्चुअल रैली
सीटों को लेकर फंसे पेंच के बीच जेडीयू अपनी चुनावी तैयारी में जुट गई है. 6 सितंबर को जेडीयू की वर्चुअल रैली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रैली को संबोधित करेंगे.
बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में लाखों लोग नदियों के तटबंधों और हाइवे पर झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी. हलांकि अब कई जगहों पर बाढ़ का पानी उतरने लगा है.
6 सितंबर को किसानों को मिलेगा लाभ
मध्य प्रदेश बारिश की वजह से एमपी किसानों को भारी नुकसान हुआ है. फसलें बर्बाद हो गई हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद ही आकलन के लिए खेत में उतरे हैं. इंदौर में सीएम ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ी घोषणा की है. प्रदेश के किसान लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने 6 सितंबर को फसल बीमा योजना की राशि किसानों को देने का फैसला किया है.
आज से खुल जायेगा हजरत निजामुद्दीन दरगाह
अनलॉक की गाइडलाइंस के साथ ही देश में धीरे-धीरे सभी चीजे खुलने लगीं है. साथ ही सरकार ने धार्मिक स्थलों को भी खोलने की इजाजत दे दी है. गाइंडलाइंस जारी होने के साथ ही नये गाइडलाइंस के साथ मंदिर मस्जिद और दरगाह खुलने लगे हैं. इसे देखते हुए हजरत निजामुद्दीन दरगाह प्रबंधन ने भी दरगाह खोलने का फैसला किया है.
कई राज्यों में हो सकती हैं बारिश
देश के कई हिस्सों में मॉनसून का असर अब भी दिखाई पड़ रहा है. इन इलाकों में बीते कई दिनों से बारिश जारी है. राजधानी दिल्ली में आज तेज बारिश हुई. जिसके बाद कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. मौसम विभाग के अनुसार 6 सितंबर को राजधानी में मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और आसपास के इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है.