सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जल संसाधन विभाग की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शाम साढ़े चार बजे वीसी से कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.
आज से PMCH में शुरु होगा प्लाज्मा थेरेपी से ईलाज
प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक की गई. इस बैठक में पटना चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल (पीएमसीएच) में भी प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की सुविधा प्रदान करने संबंधी निर्णय लिया गया. पीएमसीएच में आज से गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना संक्रिमत मरीजों का इलाज प्लाजमा थेरेपी से किया जाएगा.
सुशांत सिंह मामले में CBI की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. इस केस में रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. रिया से कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.
बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू की है. अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.
जेडीयू और एलजेपी से जुड़ी खबरों पर रहेगी नजर
बीजेपी के कार्यसमिति की बैठक के बाद जेडीयू और लोजपा एनडीए के घटक दलों में किस तरह की चुनावी तैयारी को लेकर रणनीति बनेगी. इस खबर पर भी नजर रहेगी.
बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. आपदा विभाग की मानें तो प्रदेश में 16 जिलों के 108 प्रखंडों की 972 पंचायतें बाढ़ की चपेट में आ चुकी है. लगभग 40 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी.
प्रदेश में बारिश की संभावना
बिहार मौसम विभाग ने पटना सहित लगभग पूरे बिहार में 24 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने इसको लेकर चेतावनी भी जारी की है. आज पटना के अलावे डेहरी, शिवहर, मुंगेर, जहानाबाद और दाउदनगर के भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
आज शाम 4:30 बजे मुख्य सचिव करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रामचंद्र डू आज शाम 4:30 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान कोरोना और बाढ़ की स्थिति को लेकर ताजा जानकारी देंगे.
आज आ सकता है अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्विद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों, इन सभी से सम्बद्ध महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला 24 अगस्त 2020 नहीं सुनाया गया. बल्कि बुधवार, 26 अगस्त को निर्णय सुनाये जाने की उम्मीद है. ये जानकारी वरिष्ठ अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव ने ट्वीट करके दी है.
वैष्णो देवी जाने वालों के लिए आज से फिर शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. ऑनलाइन वैष्णो देवी यात्रा पंजीकरण और हेलिकॉप्टर सेवा बुकिंग 26 अगस्त से 5 सितंबर के लिए खुलेगी. यह जानकारी माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार जांगिड ने दी.