ETV Bharat / state

Dhanteras 2023 : पटना में 1500 करोड़ के सर्राफा कारोबार का अनुमान, धनतेरस पर बाजार में हो रही धन वर्षा

Patna Bullion Market : बिहार की राजधानी पटना में धनतेरस की धूम रही. बाजार में झाड़ू से लेकर सोने-चांदी और अन्य धातुओं की बिक्री खूब हुई. क्योंकि इस दिन सोने चांदी के आभूषण, सिक्के, बर्तन व अन्य सामान खरीदने की धार्मिक मान्यता है. इस कारण बाजार में धनतेरस पर विशेष रूप से सोने-चांदी के आभूषणों की बिक्री होती है. आज के दिन सर्राफा बाजार में कारोबार का दायरा काफी बड़ा हो जाता है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना का सर्राफा कारोबार
पटना का सर्राफा कारोबार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2023, 7:56 PM IST

पटना के सर्राफा बाजार का हाल

पटना : पटना में धनतेरस के दिन सोने चांदी के आभूषण के खरीदारी के साथ-साथ अन्य कई वस्तुओं की खरीदारी का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसे में आज बाजार में लोगों की भीड़ देखते बन रही है. खास करके सर्राफा बाजारों में ग्राहकों के भीड़ दोपहर के बाद उमड़ पड़ी. लोग अपने बजट के अनुसार सोने चांदी के आभूषण और सिक्के की खरीदारी करने में जुटे दिखे. राजनंदनी ज्वेलर्स के मालिक ओमप्रकाश का मानना है कि सर्राफा बाजार पिछले सालों से अच्छा है और कारोबार भी अच्छा रहा.

"ग्राहकों ने पहले से ही अपने बजट के अनुसार ऑर्डर दे रखे थे. जिसका नतीजा है कि बाजारों में रौनक है. कई ग्राहक आज धनतेरस के मौके पर सोने चांदी के सिक्के की खरीदारी कर रहे हैं, तो कई ग्राहक बर्तन की खरीदारी कर रहे हैं. कई लोग चांदी के गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीदारी कर रहे हैं. सभी चीजों की बिक्री अच्छी हो रही है." - ओमप्रकाश, आभूषण विक्रेता

आभूषण की दुकान में खरीदारी करते लोग
आभूषण की दुकान में खरीदारी करते लोग

चांदी के 2000 के नोट की डिमांड : ओमप्रकाश ने कहा कि 2000 के नोट बंद हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद चांदी के 2000 के नोट डिमांड में हैं. कई लोग शौक से घरों में रखने के लिए इसकी खरीदारी किए हैं.तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर मयंक जैन ने कहा कि ग्राहक धनतेरस को ध्यान में रखते हुए पहले से ही ऑर्डर दे रखे हैं कि आज के दिन सामान लेने में उन्हें इंतजार नहीं करना पड़े. इसी का नतीजा है कि सुबह से ही ग्राहक आने शुरू हो गए हैं और देर रात तक ग्राहकों के आने का सिलसिला जारी रहेगा.

"लग्न भी शुरू हो गया है तो ऐसे में कई ग्राहक सोने चांदी के आभूषण, हाथ के बेरा कंगन, अंगूठी की खरीदारी भी कर रहे हैं. वहीं कई लोग चांदी और सोने के सिक्के की खरीदारी भी कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल के बाद इस साल उम्मीद है कि पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड सर्राफा बाजार तोड़ेगा."- मयंक जैन, शाॅप मैनेजर

चांदी से बना 2000 का नोट.
चांदी से बना 2000 का नोट.

धनतेरस का रहता है इंतजार : ग्राहकों का कहना है कि धनतेरस के दिन अपने बजट के अनुसार सामानों की खरीदारी की जाती है. सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी का ज्यादा महत्व है. इसलिए चांदी के सिक्के की खरीदारी किए हैं. कई ग्राहकों ने कहा कि पायल की खरीदारी किए हैं. एक ग्राहक ने कहा कि आज का दिन शुभ माना जाता है. इसलिए इंतजार रहता है और इस दिन ही खरीदारी की जाती है. पटना के बाकरगंज , मुरादपुर,डांकबंगला, मीठापुर, बोरिंग रोड,पटना सीटी, कंकड़बाग ,रामनगरी,गोला रोड़ व सगुना रोड में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है.

पटना में 1500 करोड़ के कारोबार का अनुमान: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार आज देश भर में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होगा. वहीं अकेले पटना में लगभग 1500 करोड़ का ज्वेलर्स बिकने का अनुमान है. वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष धनतेरस पर लगभग यह कारोबार 500 करोड़ रुपये का था. गत वर्ष सोने के दाम 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस बार यह 62000 प्रति 10 ग्राम है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

"पिछली दिवाली चांदी 58000 प्रतिकिलों के भाव से बिकी थी और इस बार 72000 रुपये प्रति किलो का भाव है. एक अनुमान के अनुसार आज धनतेरस पर देश मे लगभग 41 टन सोना और तकरीबन 400 टन चांदी के गहने ओर सिक्के की बिक्री हुई."- अशोक कुमार वर्मा, अध्यक्ष, कैट बिहार

देश में लगभग 4 लाख छोटे बड़े ज्वेलर्स हैं. इनमें 1 लाख 85 हजार ज्वेलर्स भारतीय मानक ब्यूरो में रजिस्टर ज्वेलर्स हैं. वहीं लगभग 2 लाख 25 हजार छोटे ज्वेलर्स ऐसे हैं जो उन क्षेत्रों में हैं, जहां सरकार ने अभी बीआईएस लागू नहीं किया है. प्रति वर्ष विदेश से लगभग 800 टन सोना तथा लगभग 4 हजार टन चांदी आयात होती है.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: आज है धनतेरस, जानें पूजन और खरीदारी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

पटना के सर्राफा बाजार का हाल

पटना : पटना में धनतेरस के दिन सोने चांदी के आभूषण के खरीदारी के साथ-साथ अन्य कई वस्तुओं की खरीदारी का विशेष महत्व माना जाता है. ऐसे में आज बाजार में लोगों की भीड़ देखते बन रही है. खास करके सर्राफा बाजारों में ग्राहकों के भीड़ दोपहर के बाद उमड़ पड़ी. लोग अपने बजट के अनुसार सोने चांदी के आभूषण और सिक्के की खरीदारी करने में जुटे दिखे. राजनंदनी ज्वेलर्स के मालिक ओमप्रकाश का मानना है कि सर्राफा बाजार पिछले सालों से अच्छा है और कारोबार भी अच्छा रहा.

"ग्राहकों ने पहले से ही अपने बजट के अनुसार ऑर्डर दे रखे थे. जिसका नतीजा है कि बाजारों में रौनक है. कई ग्राहक आज धनतेरस के मौके पर सोने चांदी के सिक्के की खरीदारी कर रहे हैं, तो कई ग्राहक बर्तन की खरीदारी कर रहे हैं. कई लोग चांदी के गणेश लक्ष्मी की मूर्ति खरीदारी कर रहे हैं. सभी चीजों की बिक्री अच्छी हो रही है." - ओमप्रकाश, आभूषण विक्रेता

आभूषण की दुकान में खरीदारी करते लोग
आभूषण की दुकान में खरीदारी करते लोग

चांदी के 2000 के नोट की डिमांड : ओमप्रकाश ने कहा कि 2000 के नोट बंद हो गए हैं, लेकिन इसके बावजूद चांदी के 2000 के नोट डिमांड में हैं. कई लोग शौक से घरों में रखने के लिए इसकी खरीदारी किए हैं.तनिष्क ज्वेलर्स के मैनेजर मयंक जैन ने कहा कि ग्राहक धनतेरस को ध्यान में रखते हुए पहले से ही ऑर्डर दे रखे हैं कि आज के दिन सामान लेने में उन्हें इंतजार नहीं करना पड़े. इसी का नतीजा है कि सुबह से ही ग्राहक आने शुरू हो गए हैं और देर रात तक ग्राहकों के आने का सिलसिला जारी रहेगा.

"लग्न भी शुरू हो गया है तो ऐसे में कई ग्राहक सोने चांदी के आभूषण, हाथ के बेरा कंगन, अंगूठी की खरीदारी भी कर रहे हैं. वहीं कई लोग चांदी और सोने के सिक्के की खरीदारी भी कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण काल के बाद इस साल उम्मीद है कि पिछले 3 सालों का रिकॉर्ड सर्राफा बाजार तोड़ेगा."- मयंक जैन, शाॅप मैनेजर

चांदी से बना 2000 का नोट.
चांदी से बना 2000 का नोट.

धनतेरस का रहता है इंतजार : ग्राहकों का कहना है कि धनतेरस के दिन अपने बजट के अनुसार सामानों की खरीदारी की जाती है. सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी का ज्यादा महत्व है. इसलिए चांदी के सिक्के की खरीदारी किए हैं. कई ग्राहकों ने कहा कि पायल की खरीदारी किए हैं. एक ग्राहक ने कहा कि आज का दिन शुभ माना जाता है. इसलिए इंतजार रहता है और इस दिन ही खरीदारी की जाती है. पटना के बाकरगंज , मुरादपुर,डांकबंगला, मीठापुर, बोरिंग रोड,पटना सीटी, कंकड़बाग ,रामनगरी,गोला रोड़ व सगुना रोड में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है.

पटना में 1500 करोड़ के कारोबार का अनुमान: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार आज देश भर में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का व्यापार होगा. वहीं अकेले पटना में लगभग 1500 करोड़ का ज्वेलर्स बिकने का अनुमान है. वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष धनतेरस पर लगभग यह कारोबार 500 करोड़ रुपये का था. गत वर्ष सोने के दाम 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इस बार यह 62000 प्रति 10 ग्राम है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

"पिछली दिवाली चांदी 58000 प्रतिकिलों के भाव से बिकी थी और इस बार 72000 रुपये प्रति किलो का भाव है. एक अनुमान के अनुसार आज धनतेरस पर देश मे लगभग 41 टन सोना और तकरीबन 400 टन चांदी के गहने ओर सिक्के की बिक्री हुई."- अशोक कुमार वर्मा, अध्यक्ष, कैट बिहार

देश में लगभग 4 लाख छोटे बड़े ज्वेलर्स हैं. इनमें 1 लाख 85 हजार ज्वेलर्स भारतीय मानक ब्यूरो में रजिस्टर ज्वेलर्स हैं. वहीं लगभग 2 लाख 25 हजार छोटे ज्वेलर्स ऐसे हैं जो उन क्षेत्रों में हैं, जहां सरकार ने अभी बीआईएस लागू नहीं किया है. प्रति वर्ष विदेश से लगभग 800 टन सोना तथा लगभग 4 हजार टन चांदी आयात होती है.

ये भी पढ़ें: Dhanteras 2023: आज है धनतेरस, जानें पूजन और खरीदारी का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.