पटना/पूणिया: आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) की ओर से पूर्णिया के डगरूआ बीडीओ अजय कुमार प्रिंस (Dagarua BDO Ajay Kumar Prince) के 4 ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल ईओयू को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय कुमार प्रिंस ने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित की है. कई संपत्ति उनके और उनके परिजनों के नाम पर है.
ये भी पढ़ें: BPSC Paper Leak case: पटना के कदमकुआं से दो युवक गिरफ्तार, EoU ने जब्त किया लैपटॉप और पेनड्राइव
229% अधिक संपत्ति अर्जित की: गुप्त सूचना के बाद आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सत्यापन कराया गया और सत्यापन के क्रम में प्रिंस के विरुद्ध 17 मई को भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जिसमें उनकी परिसंपत्तियों और अन्य वर्ग के आधार पर इनकी आय से अधिक संपत्ति लगभग 229% अधिक बताया गया है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा न्यायालय से तलाशी अजीत पत्र प्राप्त कर आज छापेमारी की जा रही है.
ईओयू का छापा: आर्थिक अपराध इकाई की पुलिस उप अधीक्षक पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा पटना के डिफेंस कॉलोनी दानापुर स्थित मकान, पश्चिम बंगाल स्थित से दालकोला स्थित मकान, वाजिदपुर कस्तूरी थाना अध्यक्ष जिला वैशाली स्थित पैतृक आवास और प्रखंड कार्यालय पूर्णिया में चार अलग टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनके पास से भ्रष्टाचार कर कमाई गई कुछ संपत्ति का पता चलेगा. हालांकि फिलहाल छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. छापेमारी के बाद ही कुछ कह पाना मुमकिन होगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP