पटना: बालू के अवैध धंधे (Illegal Sand Trade) में संलिप्त तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई का छापा (EOU Raid on Mrityunjay Kumar Singh Residence) पड़ा है. छापेमारी के दौरान उनके घर से कैश तो बरामद नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने अपने पद पर रहते हुए अपनी पत्नी नीलम कुमारी और अपने साले श्रीकांत कुमार और पंकज कुमार से पटना और रांची में काफी महंगे आवासीय मकान और फ्लैट के रूप में अचल संपत्ति अर्जित की है. छापेमारी के दौरान ईओयू (EOU) को इसके साक्ष्य मिले हैं.
ये भी पढ़ें: पटना के तत्कालीन MVI के औरंगाबाद आवास पर EOU की छापेमारी
ये भी पता चला है कि मृत्युंजय कुमार सिंह अपने बेटे को विदेश में मैनेजमेंट की पढ़ाई करवा रहे हैं. साथ इनके द्वारा आपराधिक षड्यंत्र रचकर गलत तरीके से अर्जित काली कमाई को स्वयं और अपनी पत्नी और सालों के विभिन्न खातों में चेन ट्रांसफर करते हुए अचल संपत्ति का हस्तांतरण करते हुए और सेल कंपनी बनाकर उनके नाम पर परिसंपत्ति को काले धन को सफेद बनाने का प्रयास किया गया है. पत्नी के नाम पर रांची में हेडल रातू रोड में करीब 30 लाख का लवकुश अपार्टमेंट आवासीय प्लॉट, पटना के दानापुर के गोला रोड में 49 लाख का आवासीय फ्लैट, पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी में फर्जी सेल कंपनी के नाम से ढाई करोड़ का भूखंड जिस पर मकान बना हुआ है. इनके पास चल एवं अचल संपत्ति करीब 3,11,88,000 की पाई गई है, जो कि इनकी ज्ञात आय के स्रोत से 531% अधिक है.
वहीं, आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) द्वारा तत्कालीन अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह के आवास से छापेमारी के दौरान वकील प्रसाद सिंह के नाम से सूर्य चंद्र विहार अपार्टमेंट गोला रोड में एक आवासीय फ्लैट है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपए है. रांची नामकुम सरला बिरला स्कूल के पास से पत्नी के नाम पर 10 डिसमिल जमीन है, जिसका मूल्य 9 लाख 20 हजार है, जिस पर मकान बना हुआ है. इसकी अनुमानित लागत 25 लाख है. उनकी कुल अचल परिसंपत्ति करीब 86 लाख 21 हजार मूल्य की पाई गई है. जबकि चल संपत्ति करीब 30 लाख 89 हजार पाई गई है. इनकी कुल चल एवं अचल परिसंपत्ति करीब 77 लाख दस हजार रुपए मूल्य की पाई गई है. जबकि इन्होंने अपनी सेवा अवधि में कुल करीब 74 लाख 90 हजार कमाया है. जांच के दौरान पता चला है कि इनके ज्ञात आय के स्रोत से 84.2 प्रतिशत अधिक संपत्ति इनके पास है.
ये भी पढ़ें: बालू लूट करने वालों की सूची तैयार, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत EOU करेगा कार्रवाई
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP