पटना: अवैध बालू खनन में संलिप्त अधिकारियों पर शिकंजा कसने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने अवैध धंधे में संलिप्त तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी (डेहरी) सुनील कुमार सिंह (Raid on Many Places Of Sunil Singh) के पटना आवास सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है. जानकारी के मुताबिक अभियुक्त के घर से तलाशी के दौरान में कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : इंजीनियर के घर छापे में मिले इतने नोट कि गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन
आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को विशेष तीन टीमों द्वारा अभियुक्त के गाजीपुर, पालीगंज एवं पटना स्थित आवास और ठिकानों पर कोर्ट के आदेश के बाद छापेमारी चल रही रही है. दरअसल आर्थिक अपराध इकाई पटना की विशेष टीम के द्वारा चिन्हित स्थानों पर बालू का अवैध उत्खनन के व्यवसाय में शामिल लोगों के खिलाफ सूचना मिलने के बाद ये कार्रवाई शुरु की गई है. जिसमें संदिग्ध बिचौलिया, अपराधी तत्व, स्थानीय बाहुबली एवं राज्य और जिला स्तरीय पदाधिकारी कर्मियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई द्वारा 1 अप्रैल से बालू उत्खनन का कार्य संबंधित आवेदक के द्वारा बंद किए जाने के पश्चात डेहरी अनुमंडल अंतर्गत कुछ जगहों पर अवैध बालू का उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यवसाय की शिकायतें मिली थी. जिसके बाद आर्थिक अपराध इकाई के विशेष टीम के द्वारा चिन्हित स्थलों पर शामिल लोगों के विरुद्ध सूचना के बाद सूबत जुटाये गये हैं.
इसे भी पढ़ें : घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया साउथ एमसीडी का अधिकारी, ऐसे हुई गिरफ्तारी
बता दें कि आर्थिक अपराध इकाई को जांच के दौरान पता चला कि बालू के माफियाओं से सुनील कुमार सिंह तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी की अच्छी साठगांठ है. इनके द्वारा पटना और अन्य स्थानों पर करोड़ों रुपए के जमीन और फ्लैट का अर्जन किया गया है. दरअसल सुनील कुमार सिंह द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के पुष्टि होने पर इनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई थाना कांड संख्या 12 /21 11 अगस्त को दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की गई थी.