ETV Bharat / state

BPSC पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, EOU की टीम ने DSP को लिया हिरासत में

बीपीएससी पेपर लीक मामले में ईओयू ने पुलिस अधिकारी को हिरासत में लिया (EOU detains police officer in BPSC paper leak case) है. डीएसपी स्तर के इस ऑफिसर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच में डीएसपी के खिलाफ कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बीपीएससी पेपर लीक मामले में डीएसपी गिरफ्तार
बीपीएससी पेपर लीक मामले में डीएसपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 10:28 AM IST

पटनाः बीपीएससी पेपर लीक (BPSC Paper Leak Case) मामले में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी एक डीएसपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल ईओयू के दफ्तर में उनसे पूछताछ हो रही है.

ये भी पढ़ें: साबित हो गया सत्ता के संरक्षण में BPSC प्रश्नपत्र हुआ लीक, JDU के ही लोग इसमें शामिल: RJD

बीपीएससी पेपर लीक मामले में डीएसपी गिरफ्तार: सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी ने एक बड़ा एक्शन लिया है. एसआईटी ने एक डीएसपी को हिरासत में लिया है. एसआईटी ने बीएसएपी 14 के एक डीएसपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. अब तक की जांच में डीएसपी के खिलाफ कई अहम सबूत हाथ लगे हैं.

मुख्य आरोपी शक्ति कुमार के हथियार का लाइसेंस रद्द: इससे पहले बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले (BPSC Paper Leak Case) में मुख्य सरगना बने शक्ति कुमार (Accused Shakti Kumar Arms License Canceled) का शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. साथ ही साथ शस्त्र लाइसेंस जारी करने में पूर्व डीएम के साथ सांठगांठ होने की बात भी सामने आई है. गया के वर्तमान जिला पदाधिकारी के हवाले से दी गई जानकारी में भी शस्त्र लाइसेंस और पूर्व डीएम के साथ बीपीएससी पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना शक्ति कुमार के साथ सांठगांठ की बात कही गई है. वर्तमान डीएम ने कहा कि इस तरह से पेपर लीक का मुख्य सूत्रधार शक्ति कुमार और तत्कालीन डीएम की सांठगांठ की पोल खुल गई है. शक्ति कुमार को 21 दिसम्बर 2021 को शस्त्र लाइसेंस निर्गत किया गया था. डीएम ने अपने अवलोकन में यह भी पाया कि शक्ति ने फॉर्म A-1 में व्यवसाय को लेकर जो जानकारी दी थी, वह भी अधूरी थी.

कुर्की जब्ती के मिले आदेशः बीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति जेडीयू नेता शक्ति कुमार को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इनसे पूछताछ के दौरान कई तरह के और खुलासे हो सकते हैं. ईओयू को इस पूरे मामले में अभियुक्त आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव, प्रयागराज के कपिल देव सरोज और केशव झा की तलाश है. जिनके खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई जल्द ही इन चारों फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की जब्ती करेगी.

ये भी पढ़ेंः BPSC पेपर लीक कांड में गिरफ्तार शक्ति कुमार निकला JDU का नेता

वायरल प्रश्न की परीक्षार्थियों ने की थी पुष्टिः आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा आरंभ होने से करीब 15 मिनट पहले वायरल (67th BPSC Exam Paper Leak) हो गए थे. वायरल प्रश्न की पुष्टि परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थियों ने कर दी थी. इसकी जानकारी सीएमओ को ई-मेल से दी गई थी. मामले को लेकर आयोग ने जांच कमेटी गठित की. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई द्वारा की जा रही है. जिसमें कई छात्रों, अधिकारियों और नेताओं के नाम सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में BPSC पेपर लीक केस की गूंज, सफेदपोशों पर कार्रवाई की मांग

पटनाः बीपीएससी पेपर लीक (BPSC Paper Leak Case) मामले में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई के विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी एक डीएसपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल ईओयू के दफ्तर में उनसे पूछताछ हो रही है.

ये भी पढ़ें: साबित हो गया सत्ता के संरक्षण में BPSC प्रश्नपत्र हुआ लीक, JDU के ही लोग इसमें शामिल: RJD

बीपीएससी पेपर लीक मामले में डीएसपी गिरफ्तार: सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी ने एक बड़ा एक्शन लिया है. एसआईटी ने एक डीएसपी को हिरासत में लिया है. एसआईटी ने बीएसएपी 14 के एक डीएसपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. अब तक की जांच में डीएसपी के खिलाफ कई अहम सबूत हाथ लगे हैं.

मुख्य आरोपी शक्ति कुमार के हथियार का लाइसेंस रद्द: इससे पहले बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले (BPSC Paper Leak Case) में मुख्य सरगना बने शक्ति कुमार (Accused Shakti Kumar Arms License Canceled) का शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. साथ ही साथ शस्त्र लाइसेंस जारी करने में पूर्व डीएम के साथ सांठगांठ होने की बात भी सामने आई है. गया के वर्तमान जिला पदाधिकारी के हवाले से दी गई जानकारी में भी शस्त्र लाइसेंस और पूर्व डीएम के साथ बीपीएससी पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना शक्ति कुमार के साथ सांठगांठ की बात कही गई है. वर्तमान डीएम ने कहा कि इस तरह से पेपर लीक का मुख्य सूत्रधार शक्ति कुमार और तत्कालीन डीएम की सांठगांठ की पोल खुल गई है. शक्ति कुमार को 21 दिसम्बर 2021 को शस्त्र लाइसेंस निर्गत किया गया था. डीएम ने अपने अवलोकन में यह भी पाया कि शक्ति ने फॉर्म A-1 में व्यवसाय को लेकर जो जानकारी दी थी, वह भी अधूरी थी.

कुर्की जब्ती के मिले आदेशः बीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति जेडीयू नेता शक्ति कुमार को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इनसे पूछताछ के दौरान कई तरह के और खुलासे हो सकते हैं. ईओयू को इस पूरे मामले में अभियुक्त आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव, प्रयागराज के कपिल देव सरोज और केशव झा की तलाश है. जिनके खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया गया है. आर्थिक अपराध इकाई जल्द ही इन चारों फरार अभियुक्तों के घरों की कुर्की जब्ती करेगी.

ये भी पढ़ेंः BPSC पेपर लीक कांड में गिरफ्तार शक्ति कुमार निकला JDU का नेता

वायरल प्रश्न की परीक्षार्थियों ने की थी पुष्टिः आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा आरंभ होने से करीब 15 मिनट पहले वायरल (67th BPSC Exam Paper Leak) हो गए थे. वायरल प्रश्न की पुष्टि परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थियों ने कर दी थी. इसकी जानकारी सीएमओ को ई-मेल से दी गई थी. मामले को लेकर आयोग ने जांच कमेटी गठित की. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई द्वारा की जा रही है. जिसमें कई छात्रों, अधिकारियों और नेताओं के नाम सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में BPSC पेपर लीक केस की गूंज, सफेदपोशों पर कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.