ETV Bharat / state

BPSC paper leak: सॉल्वर गैंग के मास्टरमाइंड पिंटू यादव का खास संजय कुमार गिरफ्तार - patna latest news

बीपीएससी पेपर लीक (BPSC Paper Leak) मामले में EOU ( आर्थिक अपराध इकाई ) की जांच लगातार जारी है. इसी कड़ी में अभियुक्त संजय कुमार की गिरफ्तारी की गई है. जानकारी के अनुसार संजय कुमार का सॉल्वर गैंग के सरगना पिंटू यादव से ताल्लुक है. पढ़ें ये रिपोर्ट...

BPSC paper leak case
BPSC paper leak case
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 3:59 PM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक (BPSC PT Paper Leak) मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ी कार्रवाई की है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गठित एसआईटी टीम को बड़ी सफलता मिली है. आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार (EOU arrest Sanjay Kumar from patna) पिता इंद्रदेव राय गया के रहने वाले हैं. उनको पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. यह पटना में अजय कुमार के मकान में किराए पर रहते थे.

पढ़ें- BPSC paper leak: कहां है सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड पिंटू यादव?

EOU ने पिंटू यादव के खास संजय कुमार को पकड़ा: आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार द्वारा इस कांड के मुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव से परीक्षा के दिन एवं परीक्षा के पूर्व कई बार बातचीत करने का साक्ष्य पाया गया है. बीपीएससी परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित हुए थे. संजय कुमार परीक्षा की तिथि 8 मई को पटना में मुख्य सरगना आनंद गौरव और पिंटू यादव (BPSC paper Leak Mastermind Pintu yadav) के साथ थे.

परीक्षार्थियों से की जाती थी पैसों की उगाही: अभियुक्त पिंटू यादव एवं साथी अभियुक्तों से मिलकर लाभ लेने वाले परीक्षार्थियों को तलाशते थे और उन्हें पिंटू यादव से संपर्क करा कर पैसे की उगाही करते थे. इसके संबंध में इनके बैंक अकाउंट एवं अन्य वित्तीय लेनदेन के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है. एसआईटी के द्वारा इस कांड में आपराधिक षड्यंत्र एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. जिनके खिलाफ भी गिरोह में शामिल होने के साक्ष्य मिल रहे हैं वैसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है.

पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पिंटू यादव? : बता दें कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव एनआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मामले के गिरोह का मास्टरमाइंड आनंद और पिंटू वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में अध्यापक भर्ती घोटाले में भी गिरफ्तार हो चुका है. ऐसे में आर्थिक अपराध इकाई की टीम उत्तर प्रदेश पुलिस से भी उस के सिलसिले की जानकारी जुटाने में जुटी है.

प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच तेज: बता दें कि बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा के प्रश्न पत्र आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से लीक हुए थे और उसके बाद इस पूरे मामले के कारण पूरे बिहार की किरकिरी एक बार फिर से पूरे देश में हुई थी. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किए.

आरा के इस कॉलेज की चर्चा? : बताया जाता है कि बीपीएससी पीटी के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले के तार आरा स्थित एक केंद्र से जुड़ रहे हैं. यहां परीक्षा देने आए छात्रों का आरोप हैं कि ''परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की अनुमति दी गई. उन्‍हें समय से पहले ही प्रश्‍नपत्र लीक कर दिए गए और एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलवाई गई.''

पढ़ें- BPSC पेपर लीक मामले में EOU की बड़ी कार्रवाई, सॉल्वर अमित कुमार गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक (BPSC PT Paper Leak) मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ी कार्रवाई की है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गठित एसआईटी टीम को बड़ी सफलता मिली है. आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार (EOU arrest Sanjay Kumar from patna) पिता इंद्रदेव राय गया के रहने वाले हैं. उनको पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. यह पटना में अजय कुमार के मकान में किराए पर रहते थे.

पढ़ें- BPSC paper leak: कहां है सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड पिंटू यादव?

EOU ने पिंटू यादव के खास संजय कुमार को पकड़ा: आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त संजय कुमार द्वारा इस कांड के मुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव से परीक्षा के दिन एवं परीक्षा के पूर्व कई बार बातचीत करने का साक्ष्य पाया गया है. बीपीएससी परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित हुए थे. संजय कुमार परीक्षा की तिथि 8 मई को पटना में मुख्य सरगना आनंद गौरव और पिंटू यादव (BPSC paper Leak Mastermind Pintu yadav) के साथ थे.

परीक्षार्थियों से की जाती थी पैसों की उगाही: अभियुक्त पिंटू यादव एवं साथी अभियुक्तों से मिलकर लाभ लेने वाले परीक्षार्थियों को तलाशते थे और उन्हें पिंटू यादव से संपर्क करा कर पैसे की उगाही करते थे. इसके संबंध में इनके बैंक अकाउंट एवं अन्य वित्तीय लेनदेन के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है. एसआईटी के द्वारा इस कांड में आपराधिक षड्यंत्र एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है. जिनके खिलाफ भी गिरोह में शामिल होने के साक्ष्य मिल रहे हैं वैसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है.

पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पिंटू यादव? : बता दें कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव एनआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मामले के गिरोह का मास्टरमाइंड आनंद और पिंटू वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में अध्यापक भर्ती घोटाले में भी गिरफ्तार हो चुका है. ऐसे में आर्थिक अपराध इकाई की टीम उत्तर प्रदेश पुलिस से भी उस के सिलसिले की जानकारी जुटाने में जुटी है.

प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच तेज: बता दें कि बीपीएससी 67वीं पीटी की परीक्षा के प्रश्न पत्र आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज से लीक हुए थे और उसके बाद इस पूरे मामले के कारण पूरे बिहार की किरकिरी एक बार फिर से पूरे देश में हुई थी. हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ इस पूरे मामले की जांच करने के आदेश जारी किए.

आरा के इस कॉलेज की चर्चा? : बताया जाता है कि बीपीएससी पीटी के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले के तार आरा स्थित एक केंद्र से जुड़ रहे हैं. यहां परीक्षा देने आए छात्रों का आरोप हैं कि ''परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की अनुमति दी गई. उन्‍हें समय से पहले ही प्रश्‍नपत्र लीक कर दिए गए और एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलवाई गई.''

पढ़ें- BPSC पेपर लीक मामले में EOU की बड़ी कार्रवाई, सॉल्वर अमित कुमार गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.