ETV Bharat / state

सरकारी प्रारंभिक स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को सिखाई जाएगी अंग्रेजी, शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान - government teachers will learn english

बिहार के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे. शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को अंग्रेजी सिखाने के लिए दो संस्थाओं से करार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

शिक्षा विभाग बिहार
शिक्षा विभाग बिहार
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:20 PM IST

पटना: बिहार के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी अब मुफ्त में ऑनलाइन अंग्रेजी पढ़ेंगे (Study English Online). सरकारी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों में अंग्रेजी की समझ बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग (Education Department) ने दो संस्थाओं के साथ करार किया है. एससीईआरटी (SCERT) ने दो निजी संस्था लीप फॉर वर्ड और मैरिको के साथ करार किया है. शिक्षा विभाग का यह अभियान 3 साल तक चलेगा.

ये भी पढ़ें:बिहार में एक करोड़ बच्चों के पास नहीं हैं किताबें, शिक्षा विभाग की रिपोर्ट से उजागर हुई सच्चाई

इन दो संस्थाओं के माध्यम से बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों के करीब पौने दो करोड़ बच्चे और करीब तीन लाख शिक्षकों को ऑनलाइन मोड में अंग्रेजी सिखाई जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग जल्द ही हर जिले में एक डीपीओ को नोडल अधिकारी घोषित करेगा. नोडल डीपीओ और हर जिले के शिक्षा अधिकारी को इस अभियान की पूरी जानकारी दी जाएगी. 3 साल तक चलने वाला यह अभियान पूरी तरह निशुल्क होगा.

यानी ना तो इसमें शिक्षा विभाग को और ना ही किसी शिक्षक और विद्यार्थी को कोई खर्च करना पड़ेगा. शिक्षा विभाग की ये पहल बच्चों और शिक्षकों में अंग्रेजी फोबिया को दूर करने के लिए हो रही है. बच्चों को अंग्रेजी भाषा की बारीकियां ऑनलाइन सिखाई जाएंगी, ताकि वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकें. एससीईआरटी के समन्वय में यह पूरा कार्यक्रम संचालित होगा.

ये भी पढ़ें:करोड़ों खर्च के बावजूद कुछ नहीं बदला! बिहार के सरकारी स्कूलों में शौचालय और पेयजल तक की व्यवस्था नहीं

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि यह काम अत्यंत मुश्किल है लेकिन बच्चों को अंग्रेजी सीखना जरूरी है और यह संभव है अगर हम उन्हें सही कोशिश के जरिए अंग्रेजी सिखाएं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा सीखने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनमें देश दुनिया की अच्छी समझ विकसित हो सकेगी.

पटना: बिहार के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी अब मुफ्त में ऑनलाइन अंग्रेजी पढ़ेंगे (Study English Online). सरकारी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों में अंग्रेजी की समझ बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग (Education Department) ने दो संस्थाओं के साथ करार किया है. एससीईआरटी (SCERT) ने दो निजी संस्था लीप फॉर वर्ड और मैरिको के साथ करार किया है. शिक्षा विभाग का यह अभियान 3 साल तक चलेगा.

ये भी पढ़ें:बिहार में एक करोड़ बच्चों के पास नहीं हैं किताबें, शिक्षा विभाग की रिपोर्ट से उजागर हुई सच्चाई

इन दो संस्थाओं के माध्यम से बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों के करीब पौने दो करोड़ बच्चे और करीब तीन लाख शिक्षकों को ऑनलाइन मोड में अंग्रेजी सिखाई जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग जल्द ही हर जिले में एक डीपीओ को नोडल अधिकारी घोषित करेगा. नोडल डीपीओ और हर जिले के शिक्षा अधिकारी को इस अभियान की पूरी जानकारी दी जाएगी. 3 साल तक चलने वाला यह अभियान पूरी तरह निशुल्क होगा.

यानी ना तो इसमें शिक्षा विभाग को और ना ही किसी शिक्षक और विद्यार्थी को कोई खर्च करना पड़ेगा. शिक्षा विभाग की ये पहल बच्चों और शिक्षकों में अंग्रेजी फोबिया को दूर करने के लिए हो रही है. बच्चों को अंग्रेजी भाषा की बारीकियां ऑनलाइन सिखाई जाएंगी, ताकि वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकें. एससीईआरटी के समन्वय में यह पूरा कार्यक्रम संचालित होगा.

ये भी पढ़ें:करोड़ों खर्च के बावजूद कुछ नहीं बदला! बिहार के सरकारी स्कूलों में शौचालय और पेयजल तक की व्यवस्था नहीं

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि यह काम अत्यंत मुश्किल है लेकिन बच्चों को अंग्रेजी सीखना जरूरी है और यह संभव है अगर हम उन्हें सही कोशिश के जरिए अंग्रेजी सिखाएं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी भाषा सीखने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनमें देश दुनिया की अच्छी समझ विकसित हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.