ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का ऐलान- दिवाली छठ में नहीं कटेगी बिजली

बिहार में छठ पूजा और दीपावली के दौरान सही रूप से बिजली की आपूर्ति हो इसकी तैयारी कर ली गयी है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने इसको लेकर जानकारी दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 2:43 PM IST

पटना : बिहार में दिवाली और छठ को लेकर बिजली विभाग ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Energy Minister Bijendra Yadav) का कहना है कि दिवाली और छठ के लिए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. सारे इंतजाम किए गए हैं बिजली नहीं कटेगी. लोगों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होगी.

ये भी पढ़ें - 'BJP को बोलने की बीमारी हो गई है, मर्यादा और नियंत्रण की दिख रही कमी'- बिजेंद्र यादव


छठ दिवाली में बिजली आपूर्ति : ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव लंबे अरसे के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को दिवाली और छठ में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं (power supply in chhath diwali) होगी. दिवाली के समय बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है और उसको देखते हुए बिजली विभाग ने इस बार भी विशेष इंतजाम किए हैं.

विभाग ने की है पूरी तैयारी : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिहार में बिजली की डिमांड गर्मी के समय 6500 मेगा वाट के आसपास रहता है. दुर्गा पूजा के समय भी विभाग ने लोगों को निर्बाध बिजली मिले, ऐसी व्यवस्था की थी. अब दिवाली के दिन डिमांड काफी बढ़ जाता है. उसको लेकर विभाग ने तैयारी की है.

कब है छठ : गौरतलब हो कि इस वर्ष छठ पर्व दिनांक 30-31 अक्टूबर, 2022 को मनाया जाएगा. दिनांक 28 अक्टूबर, 2022 को नहाय-खाय से पर्व का अनुष्ठान होगा. दिनांक 29 अक्टूबर, 2022 को खरना, दिनांक 30 अक्टूबर, 2022 को संध्या अर्घ्य एवं दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को प्रातः अर्घ्य का आयोजन होगा. इस महान लोक आस्था के पर्व को लेकर लौग तैयारियों में जुटे हुए हैं. प्रशासन भी अपनी तरफ से मुस्तैदी दिखा रहा है.

कब है दिवाली 2022 : दिवाली में कौन सा दिन किस तारीख को पड़ेगा, इसे लेकर पंडितों की राय काफी महत्वपूर्ण होती है. पंडितों के अनुसार पंचाग में धनतेरस 23 अक्टूबर को होना बताया गया है. इसके अलावा अन्य पंचांग में धनतेरस 22 अक्टूबर को ही बताया गया है, इससे उनकी राय में रुप चौदस यानी छोटी दिवाली 23 अक्टूबर और बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को अलग-अलग दिन मनाई जाएगी. वहीं, कुछ पंडितों का कहना है कि इस साल सूर्य ग्रहण के कारण नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली एक ही दिन मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस साल त्रयोदशी तिथि 22 व 23 अक्टूबर दोनों दिन पहुंच रही है. ऐसे में कुछ लोग धनतेरस 22 और कुछ 23 अक्टूबर को मनाने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 22 अक्टूबर को धनतरेस का पर्व मनाना अच्छा रहेगा.

पटना : बिहार में दिवाली और छठ को लेकर बिजली विभाग ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Energy Minister Bijendra Yadav) का कहना है कि दिवाली और छठ के लिए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. सारे इंतजाम किए गए हैं बिजली नहीं कटेगी. लोगों को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति होगी.

ये भी पढ़ें - 'BJP को बोलने की बीमारी हो गई है, मर्यादा और नियंत्रण की दिख रही कमी'- बिजेंद्र यादव


छठ दिवाली में बिजली आपूर्ति : ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव लंबे अरसे के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे थे और जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों को दिवाली और छठ में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं (power supply in chhath diwali) होगी. दिवाली के समय बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है और उसको देखते हुए बिजली विभाग ने इस बार भी विशेष इंतजाम किए हैं.

विभाग ने की है पूरी तैयारी : ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिहार में बिजली की डिमांड गर्मी के समय 6500 मेगा वाट के आसपास रहता है. दुर्गा पूजा के समय भी विभाग ने लोगों को निर्बाध बिजली मिले, ऐसी व्यवस्था की थी. अब दिवाली के दिन डिमांड काफी बढ़ जाता है. उसको लेकर विभाग ने तैयारी की है.

कब है छठ : गौरतलब हो कि इस वर्ष छठ पर्व दिनांक 30-31 अक्टूबर, 2022 को मनाया जाएगा. दिनांक 28 अक्टूबर, 2022 को नहाय-खाय से पर्व का अनुष्ठान होगा. दिनांक 29 अक्टूबर, 2022 को खरना, दिनांक 30 अक्टूबर, 2022 को संध्या अर्घ्य एवं दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 को प्रातः अर्घ्य का आयोजन होगा. इस महान लोक आस्था के पर्व को लेकर लौग तैयारियों में जुटे हुए हैं. प्रशासन भी अपनी तरफ से मुस्तैदी दिखा रहा है.

कब है दिवाली 2022 : दिवाली में कौन सा दिन किस तारीख को पड़ेगा, इसे लेकर पंडितों की राय काफी महत्वपूर्ण होती है. पंडितों के अनुसार पंचाग में धनतेरस 23 अक्टूबर को होना बताया गया है. इसके अलावा अन्य पंचांग में धनतेरस 22 अक्टूबर को ही बताया गया है, इससे उनकी राय में रुप चौदस यानी छोटी दिवाली 23 अक्टूबर और बड़ी दिवाली 24 अक्टूबर को अलग-अलग दिन मनाई जाएगी. वहीं, कुछ पंडितों का कहना है कि इस साल सूर्य ग्रहण के कारण नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली एक ही दिन मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस साल त्रयोदशी तिथि 22 व 23 अक्टूबर दोनों दिन पहुंच रही है. ऐसे में कुछ लोग धनतेरस 22 और कुछ 23 अक्टूबर को मनाने की सलाह दे रहे हैं. हालांकि ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 22 अक्टूबर को धनतरेस का पर्व मनाना अच्छा रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.