पटना: राजधानी में अतिक्रमण हटाने का दौर जारी है. रविवार को गोला रोड पर सरकारी जमीन पर बने कई भवनों पर पीला पंजा चला. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने इस पूरी अतिक्रमण प्रक्रिया का जायजा लिया. इस मौके पर उनके साथ कई अधिकारी मौजूद थे. दानापुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में यह हटाया जा रहा है.
इनकमटैक्स से सगुना मोड़ तक सिर्फ एक ही रेड लाइट
जिला प्रशासन कई इलाकों में अतिक्रमण हटाने का काम कर रहा है. इसकी शुरुआत गोला रोड स्थित सेंट कैरेन्स स्कूल की बाउंड्री से हुई. इस दौरान यहां के कई भवनों की बाउंड्री तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि इनकम टैक्स से लेकर सगुना मोड़ तक अब सिर्फ एक ही रेड लाइट है. जो गोला रोड के पास है. उसे वहां से हटाकर यू-टर्न बनाया जाएगा. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो सके. उन्होंने कहा कि गोला रोड के साथ अन्य इलाकों का भी जायजा लिया जाएगा.
अवैध अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाएगा
आयुक्त ने कहा कि राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अभी अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी. जहां भी अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है. उसे सख्ती से हटाया जाएगा.