पटनाः राजधानी में रविवार को जिलाधिकारी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. यह अभियान बेली रोड राजा बाजार से लेकर रूपसपुर ब्रिज के पश्चिमी छोर तक चलाया गया. इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण ठेले और दुकानों को हटाया गया. साथ ही साथ अवैध पक्के निर्माण को जल्द हटाने का निर्देश दिया गया.
अतिक्रमण हटाओ अभियान
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत राजा बाजार के शिव मंदिर के पास के सभी गुमटिओं को हटाया गया. इसके साथ ही जगदेव पथ के पास अस्थाई सुधा बूथ को डीएम ने अपने सामने खुद हटवाया और पूरे इलाके में घूमकर लोगों से अतिक्रमण न करने की अपील भी की. डीएम कुमार रवि ने पूरे इलाके का निरीक्षण किया और विधि सम्मत कार्रवाई करने का आदेश दिया.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-atikraman-hatao-abhiyan-visbyt-7204423_01122019145150_0112f_1575192110_235.jpg)
डीएम ने किया पूरे इलाके का निरीक्षण
जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रविवार को बेली रोड पर राजा बाजार से रूपसपुर ब्रिज के पास तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया और इस दौरान जो भी अतिक्रमण है उसे हटाया जा रहा है. कुमार रवि ने कहा कि रूपसपुर ब्रिज के पश्चिमी छोर के पास अतिक्रमण पक्के मकान के कारण काफी संकीर्ण रास्ता है और इस कारण बहुत जाम लगी रहती है. इसको देखते हुए उन्होंने अधिकारियों को नापी का आदेश दिया है और अगर अतिक्रमण में पाया जाता है तो जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी की जाएगी.