पटना: जिला प्रशासन की तरफ से पटना नगर निगम क्षेत्र के कई अंचलों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों पुलिया सहित घरों को तोड़ा गया. इस कार्रवाई के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है.
पटना प्रशासन की तरफ से गुरुवार को पटना नगर निगम के कई अंचलों और दानापुर नगर परिषद अंतर्गत क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस क्रम में पटना नगर निगम के कंकड़बाग अंचल के मरचा मर्ची गांव में बादशाही पइन का चौड़ीकरण और सड़क के दोनों ओर के अतिक्रमण को हटाया गया. कंकड़बाग नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में 5 स्थायी पुलिया को हटाया गया. पाटलिपुत्र अंचल में कुर्जी नाला पुल के पास दो पक्के मकान और एक झोपड़ी को तोड़ा गया. पटना सिटी अंचल और अजीमाबाद अंचल अंतर्गत नालों पर सालों से बसे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया गया.
अतिक्रमण मुक्त के लिए 6 टीम गठित
वहीं, दानापुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत 12 मकानों के अतिक्रमित दीवारों को तोड़ दिया गया. साथ ही मुबारकपुर ताराचक में नाला उड़ाही का भी कार्य किया गया. बता दें कि पटना नगर निगम और दानापुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न नालों पर अतिक्रमित अस्थाई और स्थाई संरचना को सख्ती से हटाने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. ये सीधे जिलाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे.