पटना: जिले के मसौढ़ी में नगर और अनुमंडल प्रशासन के नेतृत्व में अतिक्रमण अभियान चलाया गया. यह अभियान शहर को जाम मुक्त कराने के लिए चलाया गया था. इस अभियान को एसडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में पूरा किया गया है. जिसमें सैकड़ों दुकानदारों को फाइन भी किया गया है.
दुकानों का अतिक्रमण
एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि आए दिन लोगों की शिकायत आती थी कि मसौढ़ी की जनता जाम से परेशान हो रही है. जिसकी वजह से मसौढ़ी के मुख्य मार्ग पर अवैध ढंग से लगाया जा रहा ठेला और खुदरा दुकानें थी. इन दुकानों के चलते आए दिन आम जनता परेशान हो रही थी. जिसको लेकर प्रशासन ने एक अभियान शुरू किया और सड़कों पर लगाए जा रहे दुकानों को पूरी तरह से हटा दिया.
रोजी-रोटी को परेशान दुकानदार
प्रशासन ने इस कार्रवाई में सैकड़ों दुकानदारों को फाइन किया. जिससे शहर जाम मुक्त हो जाएगा. इस बात को लेकर आम जनता बहुत खुश है. लेकिन दुकान हटने की वजह से खुदरा दुकानदारों को दिक्कत हो रही है. उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो रहा है.