लातेहार/पटना: झारखंड विधानसभा चुनाव के ठीक पहले लातेहार जिले में नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है. शुक्रवार की रात नक्सलियों ने जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के लुकोरिया मोड़ के पास पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया. नक्सलियों के अचानक हुए हमले में एक एसआई सुकरा उरांव समेत 4 जवान शहीद हो गए. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. वहीं, एक और जवान को भी गोली लगने की सूचना है.
दरअसल, पुलिस के जवान एलआरपी पर निकले थे. इसी दौरान वे लोग जैसे लुकुईया मोड़ के पास पहुंचे वैसे ही पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. बाद में पुलिस भी जवाबी फायरिंग की. घटना की सूचना मिलते हैं चंदवा थाना क्षेत्र से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है.
![इलाके में दहशत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-lat-encounter-breaking-jh10010_22112019213136_2211f_1574438496_628.jpg)
वहीं, लोहरदगा से भी पुलिस बल घटनास्थल की ओर निकल चुका हैं. नक्सलियों के द्वारा पुलिस बल पर किए गए हमले के बाद भय का माहौल बन गया है.
![मौके पर पहुंचते जवान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5149600_756_5149600_1574442916768.png)
यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र: सुशील मोदी ने सदन में पेश किया 12457 करोड़ से अधिक का द्वितीय अनुपूरक बजट
नक्सलियों से मुठभेड़ की सूचना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, सर्च ऑपेरशन लगातार जारी है. नक्सलियों की धरपकड़ की जा रही है.