ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बिहार के 13 विभागों ने सृजित किए 4 करोड़ से अधिक मानव दिवस रोजगार - लॉकडाउन में रोजगार सृजन

बिहार में प्रवासियों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने सभी विभागों में रोजगार सृजन करने का निर्देश दिया. इसको लेकर 13 विभागों को जिम्मेदारी दी गई थी. जिसकी रिपोर्ट दे दी गई है.

प्रेम कुमार
प्रेम कुमार
author img

By

Published : May 31, 2020, 5:49 PM IST

पटना: लॉकडाउन में बिहार पहुंच रहे प्रवासियों को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार सभी विभागों को अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने का निर्देश दिया था. अन्य राज्यों से 20 लाख से अधिक प्रवासी बिहार पहुंचे हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने 13 महत्वपूर्ण विभागों को अधिक से अधिक रोजगार सृजन की जिम्मेवारी दी थी.

ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा के तहत सबसे अधिक मानव दिवस सृजित किया है. उद्योग विभाग की तरफ से भी बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन किया गया है. वहीं, पीएचईडी और कृषि विभाग ने भी पूरी ताकत लगाई है. विशेषज्ञ कहते हैं कि जो परिस्थितियां पैदा हुई है, उससे निपटने के लिए अधिक से अधिक रोजगार सृजन ही एकमात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ पैकेज पर भी नजर है.

patna
डीएम दिवाकर, विशेषज्ञ

रोजगार सृजन में ग्रामीण विकास विभाग सबसे आगे
रोजगार सृजन के मामले में ग्रामीण विकास विभाग सबसे आगे है. जो मनरेगा के तहत अधिक से अधिक रोजगार सृजन कार्य कर रहा है. तो वहीं, पीएचईडी विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग भी अधिक से अधिक योजना शुरू कर रोजगार सृजन करने की कोशिश कर रहा है. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हमने इसे चुनौती के रूप में लिया है.

patna
श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

कृषि मंत्री ने दी जानकारी
वहीं, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज से बिहार को कैसे लाभ मिले हम उस पर काम कर रहे हैं. विशेषज्ञ डीएम दिवाकर का कहना है कि जो परिस्थितियां पैदा हुई है और डिमांड जिस प्रकार से घटा है, ऐसे में अधिक से अधिक रोजगार लोगों को उपलब्ध कराना ही इस चुनौती से निकलने का उपाय है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 विभागों को अधिक से अधिक रोजगार सृजन का टास्क दिया था. इन 13 विभागों ने अब तक जो रोजगार सृजन किया है. कुछ इस प्रकार से हैंः

patna
रोजगार रिपोर्ट

भारी संख्या में प्रवासियों की हुई घर वापसी
विशेष ट्रेन के माध्यम से 20 लाख से अधिक प्रवासी बिहार पहुंचे हैं और अन्य माध्यमों से भी बड़ी संख्या में प्रवासी कोरोना महामारी के समय बिहार लौटे रहे हैं. बिहार सरकार की चिंता इन प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने की है. सरकार प्रवासी श्रमिकों का पहली बार स्किल मैपिंग भी करवा रही है. सरकार ने विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स भी बनाया है. इसमें कई प्रमुख विभागों के सचिव भी हैं. टास्क फोर्स नए उद्योग लगाने सहित रोजगार को लेकर सुझाव भी देगा.

पेश है रिपोर्ट

नए उद्योग पर हो रही मंथन
वहीं, केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ का पैकेज की जो घोषणा की है, उसपर बिहार सरकार की नजर अधिक से अधिक लाभ उठाने की है. इसके लिए लगातार मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के स्तर पर बैठकें हो रही है. इसको लेकर कई विभागों को मुख्यमंत्री ने टास्क भी दिया है. बिहार में मखाना वाले क्षेत्र को लेकर कलस्टर के रूप में विकसित करना है. सरकार उस पर भी काम कर रही है और नए उद्योग अधिक से अधिक लगे इस पर भी लगातार मंथन हो रहा है.

पटना: लॉकडाउन में बिहार पहुंच रहे प्रवासियों को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार सभी विभागों को अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने का निर्देश दिया था. अन्य राज्यों से 20 लाख से अधिक प्रवासी बिहार पहुंचे हैं. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने 13 महत्वपूर्ण विभागों को अधिक से अधिक रोजगार सृजन की जिम्मेवारी दी थी.

ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा के तहत सबसे अधिक मानव दिवस सृजित किया है. उद्योग विभाग की तरफ से भी बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन किया गया है. वहीं, पीएचईडी और कृषि विभाग ने भी पूरी ताकत लगाई है. विशेषज्ञ कहते हैं कि जो परिस्थितियां पैदा हुई है, उससे निपटने के लिए अधिक से अधिक रोजगार सृजन ही एकमात्र उपाय है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की प्रधानमंत्री के 20 लाख करोड़ पैकेज पर भी नजर है.

patna
डीएम दिवाकर, विशेषज्ञ

रोजगार सृजन में ग्रामीण विकास विभाग सबसे आगे
रोजगार सृजन के मामले में ग्रामीण विकास विभाग सबसे आगे है. जो मनरेगा के तहत अधिक से अधिक रोजगार सृजन कार्य कर रहा है. तो वहीं, पीएचईडी विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पथ निर्माण विभाग भी अधिक से अधिक योजना शुरू कर रोजगार सृजन करने की कोशिश कर रहा है. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हमने इसे चुनौती के रूप में लिया है.

patna
श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री

कृषि मंत्री ने दी जानकारी
वहीं, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री पैकेज से बिहार को कैसे लाभ मिले हम उस पर काम कर रहे हैं. विशेषज्ञ डीएम दिवाकर का कहना है कि जो परिस्थितियां पैदा हुई है और डिमांड जिस प्रकार से घटा है, ऐसे में अधिक से अधिक रोजगार लोगों को उपलब्ध कराना ही इस चुनौती से निकलने का उपाय है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 13 विभागों को अधिक से अधिक रोजगार सृजन का टास्क दिया था. इन 13 विभागों ने अब तक जो रोजगार सृजन किया है. कुछ इस प्रकार से हैंः

patna
रोजगार रिपोर्ट

भारी संख्या में प्रवासियों की हुई घर वापसी
विशेष ट्रेन के माध्यम से 20 लाख से अधिक प्रवासी बिहार पहुंचे हैं और अन्य माध्यमों से भी बड़ी संख्या में प्रवासी कोरोना महामारी के समय बिहार लौटे रहे हैं. बिहार सरकार की चिंता इन प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने की है. सरकार प्रवासी श्रमिकों का पहली बार स्किल मैपिंग भी करवा रही है. सरकार ने विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स भी बनाया है. इसमें कई प्रमुख विभागों के सचिव भी हैं. टास्क फोर्स नए उद्योग लगाने सहित रोजगार को लेकर सुझाव भी देगा.

पेश है रिपोर्ट

नए उद्योग पर हो रही मंथन
वहीं, केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ का पैकेज की जो घोषणा की है, उसपर बिहार सरकार की नजर अधिक से अधिक लाभ उठाने की है. इसके लिए लगातार मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के स्तर पर बैठकें हो रही है. इसको लेकर कई विभागों को मुख्यमंत्री ने टास्क भी दिया है. बिहार में मखाना वाले क्षेत्र को लेकर कलस्टर के रूप में विकसित करना है. सरकार उस पर भी काम कर रही है और नए उद्योग अधिक से अधिक लगे इस पर भी लगातार मंथन हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.