ETV Bharat / state

निगम के कर्मचारियों को 2 माह का नहीं मिला वेतन पर होली को लेकर करते रहेंगे काम - 2 माह का वेतन नहीं मिलने से मायूसी

पटना नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों को फरवरी और मार्च माह का वेतन नहीं मिला है. इन्हें उम्मीद थी कि होली पर्व पर इन्हें वेतन मिलेगा. लेकिन वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों में मायूसी छाई हुई है.

PATNA
निगम के कर्मचारियों को 2 माह का नहीं मिला वेतन
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 12:39 PM IST

पटना: नगर निगम के कर्मचारियों को 2 माह का वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों को उम्मीद थी कि होली पर्व पर उन्हें वेतन मिल जाएगा लेकिन अभी तक नहीं मिलने से उन में मायूसी छा गई है. सभी कर्मचारी आक्रोशित हैं.

ये भी पढ़ें...त्योहारों की बधाई के साथ PM मोदी की अपील- दवाई भी, कड़ाई भी

बड़े अधिकारियों पर घूस लेने का बड़ा आरोप
हालांकि, जलापूर्ति शाखा में होली मिलन समारोह चल रहा है. बाहर कर्मचारी काफी नाराज दिख रहे हैं. जब ईटीवी संवाददाता ने उनसे वेतन को लेकर बात की तो आक्रोश साफ तौर पर देखने को मिला. छोटे कर्मचारियों ने बड़े अधिकारियों पर घूस लेने का बड़ा आरोप भी लगाया.

ये भी पढ़ें... कोरोना अपडेट: देश में लगातार दूसरे दिन 62 हजार नए मामले आए, 312 संक्रमितों की मौत

आक्रोश या धरना प्रदर्शन नहीं करने का वादा
कर्मचारियों का मानना है कि ठेकेदार के पैसे से ये लोग अपनी होली बना रहे हैं. वहीं, कर्मचारियों ने कहा कि होली पर्व है. शहरवासियों को किसी भी तरह की समस्या ना हो, इसलिए हम लोग पर्व के दिन किसी भी तरह का आक्रोश या धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे. शहरवासियों के लिए दिन-रात कार्य भी करते रहेंगे.

क्या कहते हैं अधिकारी
कर्मचारियों की नाराजगी पर निगम प्रशासन की मानें तो यहां से पैसा रिलीज हो चुका है लेकिन ट्रेजरी में जाने के बाद अभी तक नहीं आया है. जलापूर्ति शाखा के ईओ की माने तो पदाधिकारी से लेकर छोटे कर्मचारियों तक की सैलरी नहीं आई है.

छोटे कर्मचारियों की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि अब इसमें हम लोग क्या कर सकते हैं. नगर आयुक्त साहब के ट्रेनिंग में चले जाने की वजह से सैलरी में कुछ विलंब हुआ है. लेकिन जब वे आए तो पैसा रिलीज कर दिए हैं. लेकिन ट्रेजरी में जाने के बाद नहीं आ पाया है. किसी भी तरह से हम लोग अपनी होली मना रहे हैं.

हुआ था नगर आयुक्त का घेराव
आपको बता दें कि 25 मार्च को कर्मचारी संघ यूनियन के नेता नंद किशोर दास ने नगर आयुक्त का घेराव किया था. उसके बाद नगर आयुक्त से उन्हें आश्वासन मिला था, कि शाम तक सैलरी चली जाएगी. लेकिन उनके आश्वासन के बाद अभी तक इन कर्मचारियों की सैलरी नहीं आई है. ऐसे में कर्मचारियों की होली इस बार फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है.

पटना: नगर निगम के कर्मचारियों को 2 माह का वेतन नहीं मिला है. कर्मचारियों को उम्मीद थी कि होली पर्व पर उन्हें वेतन मिल जाएगा लेकिन अभी तक नहीं मिलने से उन में मायूसी छा गई है. सभी कर्मचारी आक्रोशित हैं.

ये भी पढ़ें...त्योहारों की बधाई के साथ PM मोदी की अपील- दवाई भी, कड़ाई भी

बड़े अधिकारियों पर घूस लेने का बड़ा आरोप
हालांकि, जलापूर्ति शाखा में होली मिलन समारोह चल रहा है. बाहर कर्मचारी काफी नाराज दिख रहे हैं. जब ईटीवी संवाददाता ने उनसे वेतन को लेकर बात की तो आक्रोश साफ तौर पर देखने को मिला. छोटे कर्मचारियों ने बड़े अधिकारियों पर घूस लेने का बड़ा आरोप भी लगाया.

ये भी पढ़ें... कोरोना अपडेट: देश में लगातार दूसरे दिन 62 हजार नए मामले आए, 312 संक्रमितों की मौत

आक्रोश या धरना प्रदर्शन नहीं करने का वादा
कर्मचारियों का मानना है कि ठेकेदार के पैसे से ये लोग अपनी होली बना रहे हैं. वहीं, कर्मचारियों ने कहा कि होली पर्व है. शहरवासियों को किसी भी तरह की समस्या ना हो, इसलिए हम लोग पर्व के दिन किसी भी तरह का आक्रोश या धरना-प्रदर्शन नहीं करेंगे. शहरवासियों के लिए दिन-रात कार्य भी करते रहेंगे.

क्या कहते हैं अधिकारी
कर्मचारियों की नाराजगी पर निगम प्रशासन की मानें तो यहां से पैसा रिलीज हो चुका है लेकिन ट्रेजरी में जाने के बाद अभी तक नहीं आया है. जलापूर्ति शाखा के ईओ की माने तो पदाधिकारी से लेकर छोटे कर्मचारियों तक की सैलरी नहीं आई है.

छोटे कर्मचारियों की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि अब इसमें हम लोग क्या कर सकते हैं. नगर आयुक्त साहब के ट्रेनिंग में चले जाने की वजह से सैलरी में कुछ विलंब हुआ है. लेकिन जब वे आए तो पैसा रिलीज कर दिए हैं. लेकिन ट्रेजरी में जाने के बाद नहीं आ पाया है. किसी भी तरह से हम लोग अपनी होली मना रहे हैं.

हुआ था नगर आयुक्त का घेराव
आपको बता दें कि 25 मार्च को कर्मचारी संघ यूनियन के नेता नंद किशोर दास ने नगर आयुक्त का घेराव किया था. उसके बाद नगर आयुक्त से उन्हें आश्वासन मिला था, कि शाम तक सैलरी चली जाएगी. लेकिन उनके आश्वासन के बाद अभी तक इन कर्मचारियों की सैलरी नहीं आई है. ऐसे में कर्मचारियों की होली इस बार फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.