पटना: राज्य में अनलॉक-1 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 19 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. वहीं अभी तक पूरे बिहार में 39 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
11 हजार वाहन जब्त
पुलिस मुख्यालय ने आंकड़ा जारी कर बताया कि अनलॉक-1 में एक जून से 13 जून तक कुल 19 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गयी है. वहीं 39 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इस दौरान 11 हजार 183 वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही 2 करोड़ 90 लाख 20 हजार 160 रुपये का फाइन काटा गया है.
35 लोगों की मौत
पूरे बिहार में सिर्फ शनिवार को 982 वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही कुल 21 लाख 39 हजार 200 का फाइन वसूला गया है. देश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बिहार सरकार लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है. फिर भी कई लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बताएं कि सूबे में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 6183 पहुंच गई है. जबकि 35 व्यक्ति की अबतक मौत हो चुकी है.