पटना: बिहार के राजधानी पटना के धनरुआ प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव (Election of pramukh And Uppramukh in Dhanrua Block) कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया. जिसमें विर पंचायत के बबीता देवी और बहरामपुर पंचायत के रीना कुमारी के बीच में कांटे की टक्कर हुई. वोटिंग के दौरान दोनों उम्मीदवारों को 14-14 मत प्राप्त हुए, जिसके बाद लॉटरी कराकर उम्मीदवार निर्वाचित बबीता कुमारी को विजयी घोषित किया गया.
यह भी पढ़ें - लगातार दूसरी बार भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष बने अनंत कुमार, प्रणव कुमार बने उपाध्यक्ष
अनुमंडल सभागार में धनरुआ प्रखंड के प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव कांटे की टक्कर के बीच संपन्न हुआ. पहले पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. उसके बाद शराब सेवन नहीं करने की शपथ दिलाने के बाद वोटिंग कराई गई.
बबीता कुमारी और रीना कुमारी के बीच में कड़ा मुकाबला हुआ. जहां दोनों उम्मीदवार को 14 -14 मत प्राप्त हुए. ऐसे में निर्वाचित पदाधिकारी ने लॉटरी कर के जीत हार का फैसला किया. जिसमें बबीता कुमारी धनरुआ प्रखंड के वीर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हैं. उनका नाम प्रखंड प्रमुख के रूप में विजय घोषित किया गया.
वहीं, उप प्रमुख के चुनाव में 4 दावेदार थे. जिसमें प्रेम कुमार, सुरविला देवी, श्यामदेव और राजकिशोर ने नामांकन कराये गए. जिसमें प्रेम कुमार को 10 मत प्राप्त हुए और विजय घोषित किए गए हैं.
यह भी पढ़ें - पटना: मसौढ़ी में उपमुखिया सहित उप सरपंच का चुनाव संपन्न, 31 को प्रखंड प्रमुख का चुनाव
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP