ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग की सभी डीएम के साथ VC, कानून व्यवस्था और चुनाव तैयारी पर चर्चा - समीक्षा बैठक

बैठक में 243 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पदाधिकारी, सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभाग के सभी वरीय अधिकारी भी शामिल हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Aug 24, 2020, 11:11 AM IST

पटनाः कोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है. इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने राज्य के सभी डीएम के साथ बैठक है. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है.

भारत निर्वाचन आयोग के जरिए कोविड-19 को देखते हुए चुनाव की नई गाइडलाइन जारी की गई है. आज की इस बैठक में गाइडलाइन पर भी विस्तार से चर्चा होने की पूरी संभावना है. विभागीय अधिकारी सूत्रों की मानें तो जिले में पहले से हो रही चुनाव की तैयारी की भी तमाम जानकारियां ली जाएगी.

तमान बिंदुओं पर होगी विस्तृत चर्चा
बैठक में 243 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पदाधिकारी, सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभाग के सभी वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस मीटिंग में चुनाव से जुड़े सभी अहम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. चुनावी सभाओं से लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, ईवीएम जांच, ईवीएम की सुरक्षा, मतदाता सूची में नाम अंकित करने सहित तमान बिंदुओं पर चर्चा और कार्य की प्रगति की समीक्षा होगी.

निर्वाचन आयोग, पटना
निर्वाचन आयोग, पटना

विधानसभा चुनाव समय पर होना तय
भारत निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा. इसे लेकर आयोग ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है. गई. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार के दौरान डोर-टू-डोर कैंपन में सिर्फ पांच लोगों को जाने की इजाजत होगी. रोड शो के दौरान एक काफिले में 10 की जगह पांच गाड़ियों हीं शामिल होंगी. दो वाहनों के काफिले के बीच 100 मीटर की दूरी और आधा घंटे का अंतर रखना होगा.

अधिकारियों को बरतनी होगी पूरी सतर्कता
इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनावी सभाओं के लिए आयोजन स्थल के प्रवेश और निकासी द्वार की पहचान करनी होगी. सभा में शामिल होने वाले लोगों के लिए डीएम की तरफ से पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग मार्क लगवाने होंगे. अधिकारियों को इस दौरान पूरी सतर्कता बरतनी होगी. लोगों को बिना मास्क के सभा में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही बिहार के तकरीबन 2 दर्जन जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. उन जिलों पर आयोग विशेष निगरानी बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में चुनाव लोकतंत्र के लिए खतरा, गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश: पप्पू यादव

बिहार में तय समय पर होंगे चुनाव
बता दें कि 29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने समय पर चुनाव कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि चुनाव आयोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव टाल सकता है. लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के बाद ये तय हो गया है कि चुनाव समय पर ही होगा.

कई पार्टियों ने की थी चुनाव टालने की अपील
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से कई पार्टियों ने चुनाव टालने की अपील भी चुनाव आयोग से की थी. लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि बिहार चुनाव अपने समय पर ही होंगे. आयोग ने विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर विस्तृत और व्यापक गाइडलाइन भी जारी कर दी है.

पटनाः कोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है. इस बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने राज्य के सभी डीएम के साथ बैठक है. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हो रही है.

भारत निर्वाचन आयोग के जरिए कोविड-19 को देखते हुए चुनाव की नई गाइडलाइन जारी की गई है. आज की इस बैठक में गाइडलाइन पर भी विस्तार से चर्चा होने की पूरी संभावना है. विभागीय अधिकारी सूत्रों की मानें तो जिले में पहले से हो रही चुनाव की तैयारी की भी तमाम जानकारियां ली जाएगी.

तमान बिंदुओं पर होगी विस्तृत चर्चा
बैठक में 243 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पदाधिकारी, सभी उप निर्वाचन पदाधिकारी, विभाग के सभी वरीय अधिकारी भी शामिल होंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस मीटिंग में चुनाव से जुड़े सभी अहम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. चुनावी सभाओं से लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, ईवीएम जांच, ईवीएम की सुरक्षा, मतदाता सूची में नाम अंकित करने सहित तमान बिंदुओं पर चर्चा और कार्य की प्रगति की समीक्षा होगी.

निर्वाचन आयोग, पटना
निर्वाचन आयोग, पटना

विधानसभा चुनाव समय पर होना तय
भारत निर्वाचन आयोग ने साफ कर दिया है कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर ही होगा. इसे लेकर आयोग ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है. गई. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार के दौरान डोर-टू-डोर कैंपन में सिर्फ पांच लोगों को जाने की इजाजत होगी. रोड शो के दौरान एक काफिले में 10 की जगह पांच गाड़ियों हीं शामिल होंगी. दो वाहनों के काफिले के बीच 100 मीटर की दूरी और आधा घंटे का अंतर रखना होगा.

अधिकारियों को बरतनी होगी पूरी सतर्कता
इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनावी सभाओं के लिए आयोजन स्थल के प्रवेश और निकासी द्वार की पहचान करनी होगी. सभा में शामिल होने वाले लोगों के लिए डीएम की तरफ से पहले ही सोशल डिस्टेंसिंग मार्क लगवाने होंगे. अधिकारियों को इस दौरान पूरी सतर्कता बरतनी होगी. लोगों को बिना मास्क के सभा में शामिल होने की इजाजत नहीं होगी. साथ ही बिहार के तकरीबन 2 दर्जन जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. उन जिलों पर आयोग विशेष निगरानी बनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में चुनाव लोकतंत्र के लिए खतरा, गरीबों को वोट से वंचित करने की साजिश: पप्पू यादव

बिहार में तय समय पर होंगे चुनाव
बता दें कि 29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने समय पर चुनाव कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि चुनाव आयोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव टाल सकता है. लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के बाद ये तय हो गया है कि चुनाव समय पर ही होगा.

कई पार्टियों ने की थी चुनाव टालने की अपील
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से कई पार्टियों ने चुनाव टालने की अपील भी चुनाव आयोग से की थी. लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि बिहार चुनाव अपने समय पर ही होंगे. आयोग ने विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर विस्तृत और व्यापक गाइडलाइन भी जारी कर दी है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.