पटनाः बिहार विधानसभा के 2 सीटों पर हुए उपचुनाव (Bihar BY Election 2022) में मतदान की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही और इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासने मतदान समाप्त होने के बाद प्रेस वार्ता कर दी. इस मौके पर उन्होंने बताया कि 368 पोलिंग स्टेशन पर कुल 619 मतदान केंद्र बनाए गए थे. कुल 30 कंपनी सीआरपीएफ के तैनात किए गए थे जिसमें 16 कंपनी गोपालगंज में और 14 कंपनी मोकामा में तैनात किए गए थे इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी और सेक्टर पार्टी ने भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. प्रेस वार्ता के दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जीएस गंगवार भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-BJP का दावा- 'गोपालगंज राजद प्रत्याशी ने हलफनामे में छिपाई दर्ज केस की जानकारी'
15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैंः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, जिसमें 11 पुरुष और 4 महिला उम्मीदवार थीं. शाम 6:00 बजे तक 52.38% मतदान हुआ है, जिसमें गोपालगंज में 51.48% मतदान और मोकामा में 53.45% मतदान हुआ है. उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा सीटों पर 2020 में 54.52% मतदान हुआ और कई लोग जो पहले से मतदान केंद्र पर कतार में मतदान के लिए खड़े थे. वह मतदान कर रहे हैं और रात 9:00 बजे तक मतदान का एक्चुअल आंकड़ा सामने आ पाएगा.
हार्ट अटैक से मतदान कर्मी की मौतः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 19 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र के 46 नंबर मतदान केंद्र पर सुबह 4:30 बजे के करीब 1 मतदान कर्मी सो जाने के क्रम में अस्वस्थ हो गए. इलाज के लिए तुरंत उन्हें एंबुलेंस से हॉस्पिटल रेफर किया गया जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई और पता चला की हार्ट अटैक से मौत हुई है. मृतक कर्मचारी संजय कुमार पटना के वेटरनरी कॉलेज में कार्यालय परिचारी के पद पर कार्यरत थे. यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन बावजूद इसके मतदान की प्रक्रिया प्रभावित नहीं हुई और रिजर्व मतदान कर्मी का उपयोग कर मतदान सुचारू रूप से कराया गया.
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से 14 शिकायतें मिलीः एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान के दौरान गोपालगंज से एक शिकायत मिली वहीं मोकामा विधानसभा क्षेत्र से 14 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें कंप्लेन इस प्रकार थे कि कुछ लोग मतदान केंद्र के आसपास हथियार लेकर घूम रहे हैं या फिर कुछ जगह पर मतदान केंद्र के आसपास मंत्री घूम रहे हैं और मतदान प्रभावित कर रहे हैं. कंट्रोल रूम में जितनी भी शिकायतें आई तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर उसे शॉटआउट करने का प्रयास किया गया.
मतदान स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से संपन्न होने का दावाः एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जेएस गंगवार ने बताया कि मतदान स्वच्छ और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हुआ है जिसमें 30 कंपनियां सीआरपीएफ की तैनात की गई थी इसके अलावा BSAP k2 कंपनियां की तैनाती गोपालगंज में और दो कंपनी की तैनाती मोकामा में की गई थी इसके अलावा पर्याप्त संख्या में जिला बल की भी तैनाती की गई थी जिसमें गोपालगंज में 1231 पुलिस फोर्स और मोकामा में 1000 पुलिस फोर्स तैनात किए गए थे. इसके अलावा गिरी रक्षा बल की भी तैनाती की गई थी जिसमें गोपालगंज में 300 और मोकामा में 289 की तैनाती की गई थी. घुड़सवार दस्ता की बात करें तो गोपालगंज में भी 4 ट्रूप और मोकामा में भी 4 ट्रूप की तैनाती की गई थी.
गोपालगंज में 150500 रुपया किया गया जब्तः गोपालगंज में 127 non-bailable मामलों का निष्पादन किया गया वहीं मोकामा में 50 non-bailable मामलों का निष्पादन किया पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान मोकामा में 499 लीटर शराब और गोपालगंज में 1253 लीटर शराब जब्त किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान जुर्माने से गोपालगंज में 150500 रुपया और मोकामा में 32700 रुपया जप्त किए गए. आचार संहिता उल्लंघन मामले में कुल 9 मामले दर्ज किए गए जिसमें गोपालगंज में 8 और मोकामा में 1 मामले दर्ज किए गए. मोकामा में बूथ संख्या 283 के पास दो पक्षों के बीच झड़प की बात सामने आई लेकिन मतदान केंद्र से काफी दूर यह झड़प हुई और मतदान प्रभावित नहीं हुआ.
मतगणना के दौरान केंद्रीय बलों की होगी तैनातीः जेएस गंगवार ने बताया कि 6 नवंबर को मतगणना है और मतगणना के दौरान भी केंद्रीय बलों की तैनाती मतगणना केंद्र पर रहेगी. पूरी सुरक्षा के साथ केंद्रीय बलो के निगरानी में ईवीएम मशीन स्ट्रांग रूम तक लाए जा रहे हैं और स्ट्रांग रूम में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है.
ये भी पढ़ें-मुश्किल में RJD प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता, नामांकन में जानकारी छिपाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर