ETV Bharat / state

बिहार चुनाव: निर्वाचन आयोग की आज बैठक, हो सकते हैं कई ऐलान, अनुबंध पर बहाल सभी कर्मी करेंगे ड्यूटी

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से कई पार्टियों ने चुनाव आयोग से चुनाव टालने की अपील की थी. लेकिन अब चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि बिहार चुनाव अपने समय पर ही होंगे.

चुनाव आयोग
चुनाव आयोग
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 9:54 AM IST

Updated : Aug 21, 2020, 10:14 AM IST

पटना: बिहार में समय पर चुनाव होना अब लगभग तय माना जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग की बैठक होने वाली है. इसमें कई ऐलान हो सकते हैं. वहीं, केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रदेश में अनुबंध पर बहाल सभी कर्मियों को चुनाव में लगाने का निर्देश दिया गया है.

बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग को केंद्रिय चुनाव आयोग की ओर से आदेश जारी किया गया है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अनुबंध पर बहाल कर्मियों को चुनाव कार्यों में शामिल कराने को लेकर काम शुरू करने को कहा गया है.

बिहार में तय समय पर होंगे चुनाव
बता दें कि 29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि चुनाव आयोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव टाल सकता है. लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के बाद ये तय हो गया है कि चुनाव समय पर ही होगा.

बताया जाता है चुनाव आयोग इस बार एक ही चरण में चुनाव करा सकती है. पिछली बार बिहार में 6 चरण में हुए थे. लेकिन संक्रमण को देखते हुए ऐसा माना जा रहा कि चुनाव एक ही चरण में होगा.

ये भी पढ़ेंः खतरे में लालू यादव! सुरक्षा में तैनात 9 पुलिसकर्मी निकले कोरोना संक्रमित

विस्तृत और व्यापक गाइडलाइन होगी जारी
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से कई पार्टियों ने चुनाव टालने की अपील भी चुनाव आयोग से की थी. लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि बिहार चुनाव अपने समय पर ही होंगे. आयोग ने जानकारी दी है कि विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर विस्तृत और व्यापक गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी.

स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक होगी चुनाव की योजना
बता दें कि इससे पहले केंद्रिय चुनाव आयोग ने बैठक कर राजनीतिक दलों की ओर से भेजे गए सुझावों पर विचार किया था. साथ ही राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से भेजे गए सुझावों पर भी विचार किया गया था. चुनाव आयोग ने कहा कि सभी तरह के सुझावों पर विचार करने के बाद चुनाव का निर्णय लिया गया है. आयोग ने चुनाव अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि कोरोना संकट को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक चुनाव कराने के लिए विस्तृत योजना बनाएं.

पटना: बिहार में समय पर चुनाव होना अब लगभग तय माना जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग की बैठक होने वाली है. इसमें कई ऐलान हो सकते हैं. वहीं, केंद्रीय चुनाव आयोग ने प्रदेश में अनुबंध पर बहाल सभी कर्मियों को चुनाव में लगाने का निर्देश दिया गया है.

बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग को केंद्रिय चुनाव आयोग की ओर से आदेश जारी किया गया है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को अनुबंध पर बहाल कर्मियों को चुनाव कार्यों में शामिल कराने को लेकर काम शुरू करने को कहा गया है.

बिहार में तय समय पर होंगे चुनाव
बता दें कि 29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि चुनाव आयोग कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव टाल सकता है. लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश के बाद ये तय हो गया है कि चुनाव समय पर ही होगा.

बताया जाता है चुनाव आयोग इस बार एक ही चरण में चुनाव करा सकती है. पिछली बार बिहार में 6 चरण में हुए थे. लेकिन संक्रमण को देखते हुए ऐसा माना जा रहा कि चुनाव एक ही चरण में होगा.

ये भी पढ़ेंः खतरे में लालू यादव! सुरक्षा में तैनात 9 पुलिसकर्मी निकले कोरोना संक्रमित

विस्तृत और व्यापक गाइडलाइन होगी जारी
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से कई पार्टियों ने चुनाव टालने की अपील भी चुनाव आयोग से की थी. लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया कि बिहार चुनाव अपने समय पर ही होंगे. आयोग ने जानकारी दी है कि विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर विस्तृत और व्यापक गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी.

स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक होगी चुनाव की योजना
बता दें कि इससे पहले केंद्रिय चुनाव आयोग ने बैठक कर राजनीतिक दलों की ओर से भेजे गए सुझावों पर विचार किया था. साथ ही राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से भेजे गए सुझावों पर भी विचार किया गया था. चुनाव आयोग ने कहा कि सभी तरह के सुझावों पर विचार करने के बाद चुनाव का निर्णय लिया गया है. आयोग ने चुनाव अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि कोरोना संकट को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक चुनाव कराने के लिए विस्तृत योजना बनाएं.

Last Updated : Aug 21, 2020, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.