ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के खिलाफ नोटिस, इलेक्शन कमीशन के निशाने पर ये...

बिहार में चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं देने के खिलाफ चुनाव आयोग ने बिहार पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों को नोटिस भेजा है. इसके मुताबिक वे अब कभी भी चुनाव नहींं लड़ सकेंगे. पढ़ें रिपोर्ट...

मसौढ़ी अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजू कुमार
मसौढ़ी अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजू कुमार
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 7:42 PM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव के बाद सभी उम्मीदवार की आय-व्यय पंजी जमा करने की तारीख खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है. वैसे सभी अभ्यर्थी जो अपना आय-व्यय का लेखा-जोखा निर्वाचन कार्यालय में जमा नहीं कर पाए हैं, उनके खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई कर सकता है. वे अगले चुनाव से वंचित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, मार्च या अप्रैल माह में Election कराने की संभावना

पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद के चुनाव में चुनाव लड़ रहे उन सभी अभ्यर्थियों को अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा करने की तारीख खत्म हो चुकी है. ऐसे में उन सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन कार्यालय के द्वारा नोटिस जारी किया गया है और अब चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई होनी बाकी है. बताया जा रहा है कि वैसे सभी अभ्यर्थी जो ससमय अपने खर्च का लेखा-जोखा नहीं जमा कराए हैं, वह अगला चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के खिलाफ नोटिस जारी

मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन में कुल 70 अभ्यर्थी जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव लड़े थे, जिसमें मात्र 34 अभ्यर्थी अपना आय व्यय का ब्यौरा चुनाव कार्यालय में जमा कर पाए हैं. 1 जनवरी तक अंतिम तारीख तय की गई थी. बावजूद अभी तक सभी अभ्यर्थियों ने चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं जमा किया है, वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि जो उम्मीदवार चुनाव के बाद चुनावी खर्च का ब्यौरा ससमय नहीं जमा कर पाएंगे, तो अगले चुनाव को कभी नहीं लड़ पाएंगे. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन में जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने वाले आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने अभी तक चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा नहीं किया है. इसको लेकर चुनावी कार्यालय द्वारा उन्हें नोटिस भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग को भेज दी गई है. ऐसे में कहा जा रहा कि उन पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', नीतीश के खासमखास MLC भी संक्रमित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार पंचायत चुनाव के बाद सभी उम्मीदवार की आय-व्यय पंजी जमा करने की तारीख खत्म हो चुकी है. ऐसे में अब पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के खिलाफ नोटिस जारी किया जा रहा है. वैसे सभी अभ्यर्थी जो अपना आय-व्यय का लेखा-जोखा निर्वाचन कार्यालय में जमा नहीं कर पाए हैं, उनके खिलाफ चुनाव आयोग कार्रवाई कर सकता है. वे अगले चुनाव से वंचित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, मार्च या अप्रैल माह में Election कराने की संभावना

पंचायत चुनाव के तहत जिला परिषद के चुनाव में चुनाव लड़ रहे उन सभी अभ्यर्थियों को अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा करने की तारीख खत्म हो चुकी है. ऐसे में उन सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन कार्यालय के द्वारा नोटिस जारी किया गया है और अब चुनाव आयोग द्वारा कार्रवाई होनी बाकी है. बताया जा रहा है कि वैसे सभी अभ्यर्थी जो ससमय अपने खर्च का लेखा-जोखा नहीं जमा कराए हैं, वह अगला चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों के खिलाफ नोटिस जारी

मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन में कुल 70 अभ्यर्थी जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव लड़े थे, जिसमें मात्र 34 अभ्यर्थी अपना आय व्यय का ब्यौरा चुनाव कार्यालय में जमा कर पाए हैं. 1 जनवरी तक अंतिम तारीख तय की गई थी. बावजूद अभी तक सभी अभ्यर्थियों ने चुनावी खर्च का ब्यौरा नहीं जमा किया है, वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि जो उम्मीदवार चुनाव के बाद चुनावी खर्च का ब्यौरा ससमय नहीं जमा कर पाएंगे, तो अगले चुनाव को कभी नहीं लड़ पाएंगे. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन में जिला परिषद सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने वाले आधे से अधिक अभ्यर्थियों ने अभी तक चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा नहीं किया है. इसको लेकर चुनावी कार्यालय द्वारा उन्हें नोटिस भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट राज्य चुनाव आयोग को भेज दी गई है. ऐसे में कहा जा रहा कि उन पर कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- पटना JDU कार्यालय में फूटा 'कोरोना बम', नीतीश के खासमखास MLC भी संक्रमित

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.