पटना: जनता दरबार (Janta Darbar) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का आज कार्यक्रम चल रहा है. बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग यहां पहुंचे हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. ऐसे ही एक बुजुर्ग गया ( Gaya ) जिले के अतरी थाना क्षेत्र से यहां पहुंचे हैं. बुजुर्ग को जमीन के लिए परिवार वालों ने घर से निकाल दिया है.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगा शख्स...कोई सुनने वाला नहीं है, हम परेशान हो गए हैं..
बिहार में जमीन विवाद बड़ी समस्या है. गया के अतरी थाना क्षेत्र से पहुंचे महावीर महतो ने बताया कि उनका दो बेटा है. जिसमें से बड़ा बेटा जमीन के लिए उनके साथ मारपीट करता है और अब घर से निकाल दिया है. 75 साल से अधिक उम्र के महावीर महतो जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री से शिकायत करना चाहते हैं लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं और इन्हें पता भी नहीं है कि कैसे रजिस्ट्रेशन होता है.
महावीर महतो ने कहा कि जिस बेटे को पाल पोस कर बड़ा किया, वही अब उनके साथ मारपीट कर रहा है. उन्होंने जमीन का बंटवारा कर दिया है, मकान का भी बंटवारा कर दिया है. इसके बावजूद उनका बड़ा बेटा शंभू प्रसाद जमीन के लिए इन्हें घर से बाहर निकाल दिया है और थाना में उनके खिलाफ झूठा केस भी दर्ज करवा दिया है. अब महावीर महतो रहने के लिए दर-दर भटक रहे हैं.
ये भी पढ़ें:जनता दरबार में फफक पड़ी महिला, बोली- हुजूर... पुलिसवाला सुनता नहीं है... इंसाफ कीजिए, CM बोले- लगाओ फोन