पटना (मसौढ़ी) : जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के भखड़ी गांव में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. मामूली विवाद को लेकर हुए इस मर्डर के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. यहां भखड़ी गांव के रूदल सिंह ने अपने ही सगे छोटे भाई जय प्रकाश सिंह की हत्या कर दी. मामूली विवाद के बाद रूदल ने चापाकल के हैंडल से वार कर जय प्रकाश को मौत के घाट उतार दिया. जानकारी मुताबिक, रूदल ने एक के बाद एक कई वार किए, जिससे जय प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई.
गांव वालों की माने तो रूदल सिंह मानसिक रूप से बीमार है. वो घर में छोटी छोटी बातों को लेकर हमेशा झगड़ा करता रहता था. इसी का नतीजा है कि आज उसके सिर पर खून सवार हो गया. हालांकि, पुलिस हर बिंदु पर जांच करने में जुट गई है.