पटना: जिले में ईद के मौके पर सैकड़ों लोगों ने ईद की नमाज अदा की. नमाज के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी. ईद की नवाज को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थी. ईद को लेकर बाढ़ शहर में चहल-पहल देखी जा रही है.
प्रशासन की तैनाती
बाढ के अकबरपुर में लोगों ने ईद की नमाज अदा की. इस मौके पर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. वहीं, इस मौके पर सूबे के कई प्रसिद्द लोगों ने आवाम को मुबारकबाद दी.
CM ने की दुआ
बता दें कि पटना के गांधी मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा कि समाज में भाईचारा, प्रेम और एकता के भाव बने रहे, इसकी कामना की. सीएम ने कहा कि दुआ करें कि लोग शांति के साथ समाज में एक-दूसरे का सम्मान करें. उन्होंने बिहार में इस साल सूखे की स्थिति को देखते हुए बारिश की भी कामना की.