ETV Bharat / state

शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर ड्रोन और हेलीकॉप्टर से मॉनिटरिंग, दिए गए सख्त निर्देश

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 10:14 PM IST

बिहार में शराबबंदी (Prohibition In Bihar) को प्रभावी करने को लेकर ड्रोन और हेलीकॉप्टर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस इसे सख्ती से लागू करवाने को लेकर छापेमारी अभियान भी चला रही है. इसी कड़ी में शराबबंदी का सख्ती से अनुपालन और प्रभावी मॉनिटरिंग को लेकर पटना प्रमंडलीय आयुक्त और आईजी ने प्रमंडल के सभी डीएम, एसपी के साथ बैठक की.

शराबबंदी कानून का अनुपालन को लेकर बैठक
शराबबंदी कानून का अनुपालन को लेकर बैठक

पटना: बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि (Patna Divisional Commissioner Kumar Ravi) और पटना आईजी राकेश राठी ने शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन कराने और प्रभावी मॉनिटरिंग को लेकर प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम, एसपी और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया.

ये भी पढे़ं-'एंटी लिकर टास्क फोर्स' से शराब माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, इंटरनल सर्विलांस से पुलिसकर्मियों पर भी पैनी नजर

छापेमारी अभियान में तेजी लाने का निर्देश: पटना जिले में शराबबंदी कानून एवं नई उत्पाद नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु छापेमारी अभियान में तेजी लाने और प्रभावी कार्रवाई करने को कहा. इसके लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर से सतत मॉनिटरिंग एवं कार्रवाई जारी है. अबतक लाखों लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त किया गया है. जब्त शराब को विभाग की ओर से विनष्ट किया गया है.

शराब की जब्ती और विनिष्टीकरण में तेजी लाने का निर्देश: आयुक्त ने सभी डीएम एसपी को नियमित समीक्षा कर शराब की जब्ती और विनष्टीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त द्वारा जिलावार जब्त, राजसात और नीलाम वाहनों की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 11,603 जब्त वाहनों में से 7067 वाहनों को राजसात किया गया है और कुल 3578 वाहनों की नीलामी की गई है. आयुक्त ने थानावार जब्त वाहनों की समीक्षा कर नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके लिए एसडीओ, एसडीपीओ को अनुमंडल स्तर पर नियमित समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया.

जारी किया गया टोल फ्री नंबर: जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत प्रमंडल स्तर पर 918 सेल्फ हेल्प ग्रुप को नीरा उत्पादन से जोड़ा गया है. जिसमें 2707 जीविका के व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं. प्रमंडल के 248 पंचायतों में 302 मार्केटिंग की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. इसके तहत 24 उत्पादन इकाई कार्यरत है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन कराने और लोगों को इस संबंध में आवश्यक जानकारी देने के लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 15545/18003456268 जारी किया गया है. जिस पर कोई भी व्यक्ति आवश्यक सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढे़ं-पटना पुलिस मुख्यालय में हुई शराबबंदी की समीक्षा बैठक

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में शराबबंदी को सख्ती से लागू करवाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. बुधवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि (Patna Divisional Commissioner Kumar Ravi) और पटना आईजी राकेश राठी ने शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन कराने और प्रभावी मॉनिटरिंग को लेकर प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम, एसपी और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिया.

ये भी पढे़ं-'एंटी लिकर टास्क फोर्स' से शराब माफियाओं पर कसेगा शिकंजा, इंटरनल सर्विलांस से पुलिसकर्मियों पर भी पैनी नजर

छापेमारी अभियान में तेजी लाने का निर्देश: पटना जिले में शराबबंदी कानून एवं नई उत्पाद नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु छापेमारी अभियान में तेजी लाने और प्रभावी कार्रवाई करने को कहा. इसके लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर से सतत मॉनिटरिंग एवं कार्रवाई जारी है. अबतक लाखों लीटर देसी और विदेशी शराब जब्त किया गया है. जब्त शराब को विभाग की ओर से विनष्ट किया गया है.

शराब की जब्ती और विनिष्टीकरण में तेजी लाने का निर्देश: आयुक्त ने सभी डीएम एसपी को नियमित समीक्षा कर शराब की जब्ती और विनष्टीकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में आयुक्त द्वारा जिलावार जब्त, राजसात और नीलाम वाहनों की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 11,603 जब्त वाहनों में से 7067 वाहनों को राजसात किया गया है और कुल 3578 वाहनों की नीलामी की गई है. आयुक्त ने थानावार जब्त वाहनों की समीक्षा कर नीलामी की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके लिए एसडीओ, एसडीपीओ को अनुमंडल स्तर पर नियमित समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया.

जारी किया गया टोल फ्री नंबर: जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत प्रमंडल स्तर पर 918 सेल्फ हेल्प ग्रुप को नीरा उत्पादन से जोड़ा गया है. जिसमें 2707 जीविका के व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं. प्रमंडल के 248 पंचायतों में 302 मार्केटिंग की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. इसके तहत 24 उत्पादन इकाई कार्यरत है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन कराने और लोगों को इस संबंध में आवश्यक जानकारी देने के लिए सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर 15545/18003456268 जारी किया गया है. जिस पर कोई भी व्यक्ति आवश्यक सूचना दे सकते हैं.

ये भी पढे़ं-पटना पुलिस मुख्यालय में हुई शराबबंदी की समीक्षा बैठक

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.