ETV Bharat / state

कोरोना दहशत: घरों में दुबके लोग, बेली रोड फ्लाईओवर पर पसरा सन्नाटा - bailey road flyover of patna

शुक्रवार को पटना के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर पूरी शांति नजर आई. जबकि फ्लाईओवर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस के चेक पोस्ट तक नहीं बनाए गए हैं.

पटना फ्लाईओवर
पटना फ्लाईओवर
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 12:34 PM IST

पटना: शुक्रवार को लॉक डाउन का पांचवा दिन रहा. राजधानी पटना में इस देशव्यापी लॉक डाउन का साफ असर देखा जा रहा है. सड़कें पूरी तरह से सुनसान हैं. यहां तक कि पटना के सबसे बड़े फ्लाईओवर बेली रोड फ्लाईओवर पर भी कोई नहीं दिख रहा है.

लोगों में कोरोना का भय इस कदर है कि सभी घरों में दुबके हुए हैं. बेली रोड फ्लाईओवर पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है जबकि अमूमन राजधानी पटना के कई जगहों पर पुलिस ने चेकपोस्ट लगाकर लोगों से पूछताछ कर रही है. लेकिन, बेली रोड फ्लाईओवर के एंट्री और एग्जिट दोनों प्वाइंट्स पर कोई पुलिस तैनात नहीं है. फिर भी लोग इस फ्लाईओवर पर गाड़ी दौड़ाते नजर नहीं आ रहे हैं.

patna
फ्लाईओवर पर पसरा सन्नाटा

अलर्ट पर प्रशासन

बता दें कि बिहार में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है. ऐसे में लोग खुद रही सजग और सतर्क नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस-प्रशासन के जवान भी हर गली, चौक-चौराहों पर तैनात हैं जिससे कि बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को अलर्ट किया जा सके.

बिहार में 9 पॉजिटिव मामले

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 8 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

पटना: शुक्रवार को लॉक डाउन का पांचवा दिन रहा. राजधानी पटना में इस देशव्यापी लॉक डाउन का साफ असर देखा जा रहा है. सड़कें पूरी तरह से सुनसान हैं. यहां तक कि पटना के सबसे बड़े फ्लाईओवर बेली रोड फ्लाईओवर पर भी कोई नहीं दिख रहा है.

लोगों में कोरोना का भय इस कदर है कि सभी घरों में दुबके हुए हैं. बेली रोड फ्लाईओवर पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है जबकि अमूमन राजधानी पटना के कई जगहों पर पुलिस ने चेकपोस्ट लगाकर लोगों से पूछताछ कर रही है. लेकिन, बेली रोड फ्लाईओवर के एंट्री और एग्जिट दोनों प्वाइंट्स पर कोई पुलिस तैनात नहीं है. फिर भी लोग इस फ्लाईओवर पर गाड़ी दौड़ाते नजर नहीं आ रहे हैं.

patna
फ्लाईओवर पर पसरा सन्नाटा

अलर्ट पर प्रशासन

बता दें कि बिहार में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है. ऐसे में लोग खुद रही सजग और सतर्क नजर आ रहे हैं. वहीं, पुलिस-प्रशासन के जवान भी हर गली, चौक-चौराहों पर तैनात हैं जिससे कि बेवजह घर से बाहर निकलने वालों को अलर्ट किया जा सके.

बिहार में 9 पॉजिटिव मामले

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. दिनों दिन मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 9 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो गई है. अन्य 8 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.