पटना: लॉक डाउन का असर राजधानी में अब धीरे-धीरे दिखने लगा है. गुरुवार को पटना की सड़कों पर चलने वाले लोगों की संख्या काफी कम दिखाई दी. हालांकि कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकले इधर-उधर घूमते नजर आए. वैसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की. उन पर लाठी चलाई और उठक बैठक कराया फिर घर से बाहर नहीं निकलने को कहा.
बता दें कि पटनावासी इस लॉक डाउन का समर्थन कर रहे हैं. वो जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकलते हैं. खास करके राशन लेने के दौरान पटना की सड़कों पर थोड़ी बहुत भीड़ दिखी. वहीं, हर चौक चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मी बाहर निकले चार पहिया वाहन और बाइक सवार लोगों से पूछताछ कर उन्हें घर जाने को कहती है.
बीच सड़क पर करवाया उठक-बैठक
राजधानी के कारगिल चौक पर कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर सड़कों पर घूमते नजर आए. जिसे पुलिस ने सबक सिखाते हुए सड़क पर ही उठक-बैठक करवाई. बता दें कि किसी भी काम के लिए घर से एक व्यक्ति को ही बाहर निकलने का ही आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया है. फिर भी लोग बेवजह छोटी-छोटी चीजों की खरीदारी करने दो-तीन की संख्या में निकलते हैं. वैसे लोगों को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी अच्छी सबक सिखाते हैं.
गली मुहल्ले में झुंड लगाने वालों पर कार्रवाई
इसके अलावे पुलिस ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र, कदमकुआं थाना क्षेत्र, कोतवाली थाना क्षेत्र, कंकड़बाग थाना क्षेत्र, एसके पूरी थाना क्षेत्र में गलियों में बेवजह झुंड लगाए युवकों पर जमकर लाठियां बरसाई.