पटना: बिहार में कोरोना को लेकर नीतीश सरकार की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं और उस पर अमल भी हो रहा है. सरकार के फैसले के बाद मंत्रियों के दिनचर्या में भी बदलाव दिखने लगा है. अधिकांश मंत्री लोगों से मिलने से बच रहे हैं. कुछ एक्का-दुक्का चुनिंदा लोगों से ही मिल भी रहे हैं. कुछ मंत्री कह भी रहे हैं कि मुख्यमंत्री ने सोशल डिस्टेंस की जो बात कही है उसका हम पालन कर रहे हैं.
'मान रहे हैं सीएम की सलाह'
बिहार में कोरोना वायरस का असर हर जगह दिख रहा है. आम दिनों में मंत्रियों के आवास से लेकर उनके कार्यालय तक में सुबह से लोगों का आना-जाना रहता है. लेकिन, जब से बिहार सरकार ने कोरोना को लेकर बड़े फैसले लिए हैं मंत्रियों ने भी लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया है. बीजेपी मंत्री ब्रजकिशोर बिंद का कहना है कि मुख्यमंत्री ने सोशल डिस्टेंस पालन करने की सलाह दी है. जिसका हम पालन कर रहे हैं.
'कोरोना है ग्लोबल समस्या'
जदयू के मंत्री नीतीश कुमार के फैसले की जमकर तारीफ कर रहे हैं. मंत्रियों का कहना है कि कोरोना एक ग्लोबल समस्या है. समय रहते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा कदम उठाया है, जिसका असर दिख रहा है.
सियासी गलियारों में कोरोना का असर
कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में दहशत का माहौल है. बिहार में ऐसे तो कोरोना वायरस का एक भी मरीज सामने नहीं आया हैं. लेकिन, सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बाद सियासी गलियारों में कोरोना का असर जरूर दिखने लगा है.