ETV Bharat / state

पटना में भारत बंद का असर, अशोक राजपथ पर यातायात बाधित कर प्रदर्शन जारी - bharat bandh effect in patna

राज्य के विभिन्न जिलों में भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. वहीं राजधानी पटना के अशोक राजपथ पर भी नेता और कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते हुए देखे जा रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

े्न
ेन
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 12:49 PM IST

पटना: तीन कृषि कानून (Three Agricultural Laws) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है. बिहार की राजधानी पटना (Bharat Bandh In Patna) के मारूफगंज स्थित अशोक राजपथ पर भी भारत बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है. जहां विभिन्न दल के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए देखे जा रहे हैं. इसके साथ ही यातायात भी बाधित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में भारत बंद का असर, RJD ने NH 28 और 57 को किया जाम

भारत बंद के समर्थन में विपक्षी दल सड़कों पर भी उतर चुके हैं. भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज सुबह से ही राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. जहां आंदोलनकारी यातायात को बाधित करवा रहे हैं. मारूफगंज स्थित अशोक राजपथ पर भी महागठबंधन के समर्थक भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर बैठ गए हैं. जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. आंदोलनकारी किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: भारत बंद: किसानों ने दरभंगा में रोकी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन

बता दें कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध को लेकर बिहार में विपक्षी महागठबंधन सहित कई अन्‍य राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. विपक्षी दलों ने इस भारत बंद को और भी कई मुद्दों से जोड़ा है. जिसमें बेरोजगारी, योजनाओं में घोटाला, जातीय जनगणना समेत कई मुद्दे शामिल हैं.

'भारत सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर सोयी हुई है. 10 महीनों में अनीगत किसानों ने अपनी शहादत दी है. आज पूरे देश के समर्थन में आंदोलन जारी है. भारत बंदी को लेकर लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. अब सरकार के गिने-चुने दिन रह गए हैं. मोदीजी की हिटलरशाही अब नहीं चलेगी. उन्हें आज नहीं तो कल पद छोड़ना ही होगा.' -शैलेंद्र यादव, राजद नेता

बता दें कि इस प्रकार का विरोध-प्रदर्शन बिहार के कई जिलों में किया गया. बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने भी किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया है. किसानों के समर्थन में पहले से ही सीपीएम (CPM), सीपीआई (CPI) और सीपीआई एमएल (CPI-ML) है. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने भी पिछले दिनों बैठक करके समर्थन का ऐलान किया था. इसके अलावा आम आदमी और और जन अधिकार पार्टी ने भी भारत बंद को समर्थन दिया है.

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज 10 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है. इसे देखते हुए आज (सोमवार) पुलिस ने एतिहात के तौर पर कई जगहों पर यातायात सेवाएं बंद कर दी है. गौरतलब है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगभग एक साल से आंदोलन कर रहे हैं.

पटना: तीन कृषि कानून (Three Agricultural Laws) के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) जारी है. बिहार की राजधानी पटना (Bharat Bandh In Patna) के मारूफगंज स्थित अशोक राजपथ पर भी भारत बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है. जहां विभिन्न दल के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए देखे जा रहे हैं. इसके साथ ही यातायात भी बाधित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में भारत बंद का असर, RJD ने NH 28 और 57 को किया जाम

भारत बंद के समर्थन में विपक्षी दल सड़कों पर भी उतर चुके हैं. भारत बंद को सफल बनाने के लिए आज सुबह से ही राजद, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. जहां आंदोलनकारी यातायात को बाधित करवा रहे हैं. मारूफगंज स्थित अशोक राजपथ पर भी महागठबंधन के समर्थक भारत बंद के समर्थन में सड़कों पर बैठ गए हैं. जहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. आंदोलनकारी किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: भारत बंद: किसानों ने दरभंगा में रोकी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, ट्रैक जाम कर किया प्रदर्शन

बता दें कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों के विरोध को लेकर बिहार में विपक्षी महागठबंधन सहित कई अन्‍य राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. विपक्षी दलों ने इस भारत बंद को और भी कई मुद्दों से जोड़ा है. जिसमें बेरोजगारी, योजनाओं में घोटाला, जातीय जनगणना समेत कई मुद्दे शामिल हैं.

'भारत सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर सोयी हुई है. 10 महीनों में अनीगत किसानों ने अपनी शहादत दी है. आज पूरे देश के समर्थन में आंदोलन जारी है. भारत बंदी को लेकर लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. अब सरकार के गिने-चुने दिन रह गए हैं. मोदीजी की हिटलरशाही अब नहीं चलेगी. उन्हें आज नहीं तो कल पद छोड़ना ही होगा.' -शैलेंद्र यादव, राजद नेता

बता दें कि इस प्रकार का विरोध-प्रदर्शन बिहार के कई जिलों में किया गया. बिहार में महागठबंधन के नेताओं ने भी किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया है. किसानों के समर्थन में पहले से ही सीपीएम (CPM), सीपीआई (CPI) और सीपीआई एमएल (CPI-ML) है. राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस ने भी पिछले दिनों बैठक करके समर्थन का ऐलान किया था. इसके अलावा आम आदमी और और जन अधिकार पार्टी ने भी भारत बंद को समर्थन दिया है.

संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने तीन कृषि कानूनों के विरोध में आज 10 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया है. इसे देखते हुए आज (सोमवार) पुलिस ने एतिहात के तौर पर कई जगहों पर यातायात सेवाएं बंद कर दी है. गौरतलब है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगभग एक साल से आंदोलन कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.