ETV Bharat / state

राज्यपाल से मिले शिक्षा मंत्री, कहा- जेपी और लोहिया के विचारों को पाठ्यक्रम से बाहर करना अनुचित - शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान से मिले. उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों में राजनीतिक शास्त्र और अन्य विषयों के स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में हुए बदलाव के संबंध में विस्तार से चर्चा की. राज्यपाल ने उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:55 PM IST

पटनाः राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर मुलाकात की. उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों में राजनीतिक शास्त्र और अन्य विषयों के स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में हुए बदलाव के संबंध में विस्तार से चर्चा की. शिक्षा मंत्री से बातचीत के बाद राज्यपाल ने इसी सप्ताह सभी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें- जेपी और लोहिया को सिलेबस से हटाने पर शिक्षा मंत्री की सफाई, कहा-'पाठ्यक्रम में बदलाव अनुचित'

विजय चौधरी ने राज्यपाल को राज्य सरकार के दृष्टिकोण से भी अवगत कराया. विजय चौधरी ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया जैसे चिंतकों की विचारधारा ने सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश पर अमिट छाप छोड़ी है.

राज्यपाल से कहा कि बिहार की जन भावना एवं यहां के राजनीतिक परिवेश से इन महापुरुषों का गहरा संबंध रहा है तथा उनके विचारों को पाठ्यक्रम से बाहर करना अनुचित एवं बिहार वासियों की भावना के प्रतिकूल है.

यह भी पढ़ें- जेपी विश्वविद्यालय सिलेबस विवाद को लेकर उच्च शिक्षा विभाग में मंथन, विभागाध्यक्षों को बुलाया

विजय चौधरी ने इस तथ्य को भी राज्यपाल के संज्ञान में लाया कि पाठ्यक्रम में बदलाव हेतु निर्धारित सामान्य प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है. विजय चौधरी ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर इस मामले को तुरंत निराकरण करने का अनुरोध किया.

राज्यपाल ने शिक्षा मंत्री की बातें ध्यान से सुनी. इसके साथ ही उस विषय की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए इसी सप्ताह सभी विश्वविद्यालयों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर इसके निदान का भरोसा दिलाया.

बता दें कि जेपी विश्वविद्यालय से जेपी का ही पाठ्यक्रम बाहर करने पर बिहार में सियासत भी शुरू है. विपक्ष सरकार पर हमला कर रहा है और सरकार की भी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ऐसे शिक्षा मंत्री ने हाल ही में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. अब राज्यपाल से मिलकर इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें- जेपी और लोहिया को सिलेबस से 'आउट' करने पर कुशवाहा नाराज, बोले- जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई

पटनाः राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Education Minister Vijay Kumar Choudhary) ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर मुलाकात की. उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों में राजनीतिक शास्त्र और अन्य विषयों के स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम में हुए बदलाव के संबंध में विस्तार से चर्चा की. शिक्षा मंत्री से बातचीत के बाद राज्यपाल ने इसी सप्ताह सभी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की बैठक बुलाने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें- जेपी और लोहिया को सिलेबस से हटाने पर शिक्षा मंत्री की सफाई, कहा-'पाठ्यक्रम में बदलाव अनुचित'

विजय चौधरी ने राज्यपाल को राज्य सरकार के दृष्टिकोण से भी अवगत कराया. विजय चौधरी ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं डॉ. राम मनोहर लोहिया जैसे चिंतकों की विचारधारा ने सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश पर अमिट छाप छोड़ी है.

राज्यपाल से कहा कि बिहार की जन भावना एवं यहां के राजनीतिक परिवेश से इन महापुरुषों का गहरा संबंध रहा है तथा उनके विचारों को पाठ्यक्रम से बाहर करना अनुचित एवं बिहार वासियों की भावना के प्रतिकूल है.

यह भी पढ़ें- जेपी विश्वविद्यालय सिलेबस विवाद को लेकर उच्च शिक्षा विभाग में मंथन, विभागाध्यक्षों को बुलाया

विजय चौधरी ने इस तथ्य को भी राज्यपाल के संज्ञान में लाया कि पाठ्यक्रम में बदलाव हेतु निर्धारित सामान्य प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है. विजय चौधरी ने राज्यपाल से हस्तक्षेप कर इस मामले को तुरंत निराकरण करने का अनुरोध किया.

राज्यपाल ने शिक्षा मंत्री की बातें ध्यान से सुनी. इसके साथ ही उस विषय की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए इसी सप्ताह सभी विश्वविद्यालयों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर इसके निदान का भरोसा दिलाया.

बता दें कि जेपी विश्वविद्यालय से जेपी का ही पाठ्यक्रम बाहर करने पर बिहार में सियासत भी शुरू है. विपक्ष सरकार पर हमला कर रहा है और सरकार की भी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ऐसे शिक्षा मंत्री ने हाल ही में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. अब राज्यपाल से मिलकर इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.

यह भी पढ़ें- जेपी और लोहिया को सिलेबस से 'आउट' करने पर कुशवाहा नाराज, बोले- जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.