पटना: बिहार में उर्दू टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा में उर्दू शिक्षकों की बहाली को लेकर घोषणा की. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के वैसे उर्दू टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी बहाली अभी तक नहीं हो पाई है, उनकी बहाली सातवें चरण की बहाली में होगी. राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर की घोषणा के बाद से उर्दू शिक्षकों में खुशी है. लंबे समय से उर्दू शिक्षकों का पद खाली है.
यह भी पढ़ेंः बजट सत्र: AIMIM ने उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर किया विरोध-प्रदर्शन
13 हजार अभ्यर्थी बचे हैंः दरअसल, विधान पार्षद खालिद अनवर के ध्यानाकर्षण सूचना में यह जानकारी मांगी गई थी कि राज्य में उर्दू शिक्षकों का अभाव है. उर्दू टीईटी उत्तीर्ण 13 हजार अभ्यर्थी बचे हुए हैं. उनकी बहाली अब तक नहीं की गई है. उन्होंने इस संदर्भ में मांग की थी कि उर्दू टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शीघ्र नियुक्त करने के संबंध में सरकार स्पष्ट वक्तव्य दे. इस संबंध में शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने आसन को जानकारी दी कि राज्य में सातवें चरण की शिक्षकों की बहाली होनी है. इसे लेकर नियमावली अंतिम चरण में है. इसमें सभी शामिल होंगे.
3794 पद स्वीकृतः विभागीय जानकारी के अनुसार उर्दू विषय के लिए कक्षा एक से 5 तक 30032 स्वीकृत पद हैं. इसमें 1866 शिक्षक ही कार्यरत हैं यानी 11366 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 तक के लिए 3794 पद स्वीकृत हैं. इसकी तुलना में केवल 2645 शिक्षक ही कार्यरत हैं और 1149 पद रिक्त हैं. बता दें कि बजट सत्र के दौरान एआईएमआईएम के सदस्यों ने उर्दू शिक्षकों की बहाली को लेकर मुद्दा उठाया था. बिधानसभा सत्र के बाह बैनर लेकर प्रदर्शन करने का काम किया