पटना: शिक्षा विभाग (Education Department) ने बिहार के 257 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (BEO) के तबादले पर रोक लगा दी है. 30 जून को इन अधिकारियों के तबादले के संबंध में आदेश जारी किया गया था. गुरुवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने आदेश जारी कर तबादला रोक दिया.
यह भी पढ़ें- शिक्षा विभाग और PWD में बड़े पैमाने पर तबादला, अमित कुमार बने पटना के DEO
ट्रांसफर का आदेश स्थगित
प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश में तबादला पर रोक की वजह नहीं बताई गई है. आदेश में कहा गया है कि अवर शिक्षा सेवा (प्राथमिक शाखा) संवर्ग के पदाधिकारियों का स्थानांतरण निदेशालय द्वारा किया गया था. इस स्थानांतरण के आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है.
बड़ी संख्या में अधिकारियों का हुआ था तबादला
गौरतलब है कि बुधवार को बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों में तबादले हुए थे. शिक्षा विभाग में भी आरडीडीई और सचिवालय के कई अधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के तबादले किए गए थे. गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के तबादले के आदेश को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में 116 चिकित्सा पदाधिकारियों का तबादला, 12 जिले के सिविल सर्जन बदले गए