पटना: रंगों के त्योहार होली में एक सप्ताह बचते ही रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत करने की बात कही (Special Train For Bihar In Holi) है. बिहार से बाहर रहने वाले कई मजदूर होली पर्व पर अपने घर लौटने लगे हैं. कई ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ बढ़े हुए हैं. जिस कारण रेल यात्रियों को खड़ा होकर या फिर गेट पर बैठ कर यात्रा करना पड़ रहा है. रेलवे प्रशासन की तरफ से ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के कारण मॉनिटरिंग जारी है. इसी कारण यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है.
ये भी पढे़ं- Holi Special Trains: बिहार जाने वाली इन ट्रेनों में सीट खाली, होली पर घर जाना है तो जल्द बुक करा लें टिकट
सिकंदराबाद से रक्लौल के लिए स्पेशल ट्रेन: होली के अवसर पर स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए निर्देश जारी किया. पीआरओ के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पहली ट्रेन 07051 सिकंदराबाद-रक्सौल होली स्पेशल 04 मार्च 2023 (शनिवार) को शुरू होगी. जो सिकंदराबाद से 21.00 बजे खुलने के बाद सोमवार को 13.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वही ट्रेन वापसी के समय गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन बनकर 09 मार्च 2023 (गुरूवार) को रक्सौल से 19.15 बजे खुलेगी और शनिवार को 13.00 बजे सिकंदराबाद जंक्शन पर पहुंच जाएगी.
शालीमार से जयनगर के लिए स्पेशल ट्रेन: जबकि दूसरी ट्रेन गाड़ी सं. 08127/08128 शालीमार-जयनगर-शालीमार होली स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-झाझा-धनबाद-बोकारो-टाटा के रास्ते) 08127 शालीमार-जयनगर होली स्पेशल 06 मार्च (सोमवार) को चलेगी. यह ट्रेन शालीमार से 14.50 बजे खुलेगी और अगले दिन मंगलवार को 11.25 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन वापसी करते हुए गाड़ी सं. 08128 जयनगर-शालीमार होली स्पेशल 07 मार्च 2023 (मंगलवार) को जयनगर से 19.30 बजे खुलेगी और अगले दिन बुधवार को 16.00 बजे शालीमार पहुंचेगी.
संतरागाछी से बलरामपुर के लिए स्पेशल ट्रेन: तीसरी गाड़ी की संख्या 08183/08184 संतरागाछी-बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल (गोमो-गया-डीडीयू- वाराणसी-गोरखपुर के रास्ते), 08183 संतरागाछी-बलरामपुर होली स्पेशल 06 मार्च 2023 (सोमवार) को संतरागाछी से रात 20.30 बजे खुलेगी और मंगलवार को रात 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी. जबकि गाड़ी वापसी के समय यह गाड़ी सं. 08184 बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल 08 मार्च 2023 (बुधवार) को बलरामपुर से रात 21.30 बजे खुलकर गुरूवार को 23.15 बजे संतरागाछी पहुंच जाएगी.
रांची से बलरामपुर के लिए स्पेशल ट्रेन: गाड़ी सं. 08028/08027 रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल (गोमो-गया-डीडीयू- वाराणसी-गोरखपुर के रास्ते) 08028 रांची से बलरामपुर होली स्पेशल 05 मार्च 2023 (रविवार) को शुरू किया जाएगा. यह गाड़ी रांची से रात 23.55 बजे खुलेगी और अगले दिन सोमवार रात में 22.00 बजे बलरामपुर पहुंच जाएगी. जबकि यहीं गाड़ी वापसी समय गाड़ी सं. 08027 बलरामपुर से होते हुए रांची होली स्पेशल 07 मार्च 2023 (मंगलवार) बनकर चलेगी. बताया जाता है कि यह गाड़ी बलरामपुर से सुबह 08.45 बजे खुलेगी और अगले दिन बुधवार को सुबह 05.00 बजे रांची पहुंच जाएगी.
" होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली कई गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. जबकि इस बार 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय हुआ है. वहीं इन स्पेशल ट्रेनों के द्वारा करीब 150 बार आवाजाही की जा सकेगी."..- वीरेन्द्र कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी