पटनाः देश में आर्थिक संकट पर अब गंभीर चर्चा होनी शुरू हो गई है. जिस तरह से लगातार जीडीपी गिरती जा रही है. कई सरकारी संस्थानों का निजीकरण किया जा रहा है, उसके बाद आर्थिक संकट गहराता दिख रहा है. बावजूद इसके सत्ता में बैठे लोग लगातार ये सफाई दे रहे हैं कि सब कुछ सामान्य है. ईटीवी भारत से हुई खास बातचीत के दौरान प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रोफेसर नवल किशोर चौधरी ने देश में आए आर्थिक संकट पर गहरी चिंता जताई है. पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश
प्रश्न- जीडीपी लगातार घट रही है, क्या स्थिति है देश की?
उत्तरः- देश की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. रोजगार काफी संख्या में घटा है. आर्थिक मामले में जिस सूचक के माध्यम से इसकी माप की जाती है, वह सभी आंकड़े अर्थव्यस्था में गिरावट दिखा रहे हैं. वर्तमान में जो संकट बढ़ा है उसका मुख्य कारण संसाधन की भारी कमी है. विकास दर घटकर महज 4.5 फीसदी रह गया, जो लगभग साढ़े छह साल का सबसे निचला स्तर है. देश की जनता की क्रय शक्ति काफी घट गई है. जिसके कारण मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी काफी गिरावट आई है.
प्रश्न- अर्थव्यवस्था में इतनी गिरावट के बावजूद सरकार अर्थशास्त्रियों से संपर्क नहीं कर रही है?
उत्तरः- सरकार में घमंड आ गया है. सरकार आर्थिक सलाहकारों और विशेषज्ञों से सच सुनना नहीं चाहती है. सत्ता में बैठे लोग दूसरे की बात नहीं सुनते. इससे भी दुखद है कि वे जनता की आवाज को भी अनसुना करते हैं. कई बार सत्ता में बैठे लोग सत्ता के दलालों से भी प्रभावित होते हैं. यह बात सिर्फ वर्तमान सरकार पर ही नहीं बल्कि पूर्व की सरकारों पर भी लागू होती है. वर्तमान कि मोदी सरकार को प्रचंड बहुमत मिला है. इसलिए इनके पास सत्ता का गुरूर और अधिक हो गया है.
प्रश्न- सरकारी उपकरण बेचे जा रहे हैं, अपको क्या लगता है, सरकार का सही कदम है?
उत्तरः- 1991 से कांग्रेस की यूपीए और भाजपा की एनडीए सरकार एक ही नीति पर चल रही है. वह नीति है उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की. आर्थिक दर्शन का एक बड़ा पक्ष है निजीकरण, जो बैकग्राउंड में पहले से ही चल रहा है. लेकिन वर्तमान में जो संकट बढ़ा है उसका मुख्य कारण संसाधन की भारी कमी है.
प्रश्न- जीडीपी घटने का सबसे बड़ा कारण क्या है?
उत्तरः- जीडीपी घटने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण है डिमांड में कमी आना. बाजार मे मांग की कमी हुई है. स्वाभिक है जब मांग में कमी आएगी तो उत्पाद भी घटेगा. देश की जनता की क्रय शक्ति काफी घट गई है. जिसके कारण मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी काफी गिरावट आई है.
प्रश्न- क्या सरकार को अर्थशास्त्रियों की बात पसंद नहीं आ रही है या वह सुसना नहीं चाहते?
उत्तरः- किसी भी सरकार के पास अर्थशास्त्रियों की कमी नहीं होती है. लेकिन वह उनकी बात सुनना नहीं चाहती. कई बार अर्थशास्त्री भी सरकार के मनमाफिक सुझाव देते हैं. लोगों की सत्ता के करीब रहने की चाहत होती है. सरकार जो चाहती है उसके विपरित लोग सलाह देना नहीं चाहते हैं.
प्रश्न- क्या पूरे देश में यसमैन की प्रक्रिया चल रही है?
उत्तरः- बिल्कुल, ये बहुत घातक और नुकसान देह है. जिस देश में और जिस राज्य में सच बोलने और सच सुनने की क्षमता नहीं होती, उस समाज की गिरावट को कोई रोक नहीं सकता.