पटनाः कोरोना महामारी के बीच देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल ,असम और पांडिचेरी शामिल हैं. कोरोना के बीच दो महीने पहले बिहार में विधानसभा चुनाव हुए हैं. इसके बाद से चुनाव आयोग बिहार के अधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. चुनाव आयोग की टीम उन राज्यों का दौरे पर गई है, जहां चुनाव होने हैं. आयोग के टीम में बिहार निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास भी शामिल हैं.
कोविड-19 के बीच बिहार में सफलता पूर्ण चुनाव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास तमिलनाडु, पांडिचेरी और केरला के दौरे पर गए हुए हैं. जिन राज्यों में चुनाव होने हैं वे लगातार बिहार के निर्वाचन पदाधिकारी और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं. कोविड-19 के बीच बिहार में सफलता पूर्ण चुनाव को आदर्श स्थिति माना जा रहा है. इसके बाद पांच राज्यों के निर्वाचन पदाधिकारी और सरकार के तमाम अधिकारी बिहार के अधिकारियों से लगातार बैठक कर रहे हैं.
तमिलनाडु और केरल के अधिकारियों के साथ बैठक
फोन पर बातचीत में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि वे सोमवार से शनिवार तक तमिलनाडु और केरल के अधिकारियों के साथ बैठक करके बिहार चुनाव संपन्न कराने की विस्तृत जानकारी देंगे. गौरतलब है कि बिहार की आबादी का घनत्व काफी बड़ा है और कोरोना महामारी के बीच बिहार आम चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव रहा. चुनाव में सोशल डिस्टेंस का पालन करने और मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षाकर्मियों को कोविड-19 के तहत कैसे मतदान कार्य कराया गया, इस पर विशेष फोकस होगा.
1000 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र
बिहार में कोविड-19 के तहत 1000 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र का गठन किया गया था. इसके साथ ही सभी मतदाताओं को हैंड ग्लब्स बांटे गए थे. इस दौरान मास्क अनिवार्य था और सभी मतदान कर्मियों को कोविड-19 सुरक्षा कीट मुहैया कराया गया था.