पटना: जिले के ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, तेज तर्रार और अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाने वाले कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को ओडिशा के संबलपुर में प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर जांच मामले में चुनाव आयोग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है.
गौरतलब है कि मंगलवार को प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर में आईएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने जांच का आदेश दिया था. जिस कारण उन्हें चुनाव आयोग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया. इस घटना से आहत आईएस मोहम्मद मोहसिन की मां और भाई ने ईटीवी भारत से बात की.
![PATNA CITY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/3056318_city.jpg)
मां और भाई को है मोहम्मद मोहसिन पर पूरा भरोसा
मोहम्मद मोहसिन पटना सिटी के काजीबेगम कॉलोनी के रहने वाले हैं. उनके छोटे भाई मोहम्मद शाहिद हुसैन और मां ने बताया कि वो एक ईमानदार आईएस अफसर हैं. उनकी ईमानदारी और कार्यशैली पर राष्ट्रपति ने कई बार अवार्ड से सम्मानित किया है. मां ने बताया कि मंगलवार को भी वे ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहे थे. लेकिन, चुनाव आयोग ने किस बात पर उन्हें सस्पेंड किया है ये तो मुझे नहीं पता.
मोहसिन के सस्पेंशन से अन्य अधिकारियों का मनोबल गिरेगा
मोहसिन की मां ने कहा कि मुझे विश्वास है कि मोहम्मद मोहसिन ने कोई गलत कदम नहीं उठाया होगा. उन्हें जरूर कोई जानकारी मिली होगी तभी उन्होंने कार्रवाई की होगी. लेकिन, इस कार्य की तारीफ के बजाए सस्पेंशन मिला है. इससे अधिकारियों का मनोबल गिर जायेगा. बहरहाल, आईएएस का परिवार आश्वस्त है कि जीत हमेशा न्याय की होती है. मां का कहना है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. वहीं, भाई का कहना है कि मुझे अपने भाई पर फक्र है क्योंकि उन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान कोई गलती नहीं की.